दुर्घटना से देर भली यह कहावत अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद सही साबित हुई है, जहाँ, भूमि चौहान को 12 जून, 2025 को अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AL -171 में सवार होना था। लेकिन भारी ट्रैफिक के कारण एयरपोर्ट पर केवल दस मिनट देरी से पहुंची,…. और अनजाने में एक जानलेवा हादसे से बच गई। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद ही उन्हें पता चला की विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार 200 से अधिक लोगों की जान चली गई।
दुर्घटना के बाद उनका मानना था कि उनकी जान ईश्वरीय हस्तक्षेप से बची है। भूमि ने अपने बचने का श्रेय पूरी तरह से भगवान गणपति को दिया। उन्होंने कहा कि उनकी देरी एक दुर्घटना नहीं बल्कि गणपति का आशीर्वाद था, जिन्होंने उन्हें इस आपदा से बचाया