बालाघाट। MP Ahaata Closed हमने फैसला किया है कि शराब दुकानों के पास कोई अहाते नहीं होंगे। मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से सारे अहाते बंद कर दिए जाएंगे। यह बात मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही है। उन्होंने बालाघाट में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि – मेरी बहनों 25 मार्च से आपके गांव और वार्ड में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फार्म भरे जाएंगे। अप्रैल, मई माह में आवेदनों की प्रक्रिया पूर्ण कर 10 जून को आपके खाते में योजना की राशि पहुंच जाएगी। सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदलने की योजना है। यह एक सामाजिक क्रांति है। इससे परिवार में प्रेम बढ़ेगा, महिलाओं का घर में मान-सम्मान बढेगा। लाड़ली बहनों के कल्याण के लिए, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मैंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई है। गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की बहनों के खाते में हर महीने ₹1000 डालेंगे।
हमने फैसला किया है कि शराब दुकानों के पास कोई अहाते नहीं होंगे। मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से सारे अहाते बंद कर दिए जाएंगे: CM pic.twitter.com/QFNVLXqX7s
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 20, 2023
नगरीय और पंचायत चुनाव में आधी सीटें बहनों को
सीएम ने कहा कि बहनों को अगर आगे लाना है तो राजनीति में उनका स्थान पक्का करना पड़ेगा इसके लिए मैंने नगरीय और पंचायत चुनाव में आधी सीटें बहनों के लिए रिजर्व कर दीं। हमने तय किया कि पुलिस में भी 30% भर्तियां बेटियों की होंगी। शिक्षक भर्ती में 50% बेटियों को मौका देने का निर्णय लिया है। बेटी को बोझ नहीं वरदान बनाना है, हमने तय किया कि मध्यप्रदेश की धरती पर अगर बिटिया पैदा होगी तो लखपति पैदा होगी। इसलिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। आज मध्यप्रदेश की धरती पर 44 लाख से अधिक लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं।
अवंतीबाई लोधी को किया याद
सीएम ने कहा कि आज वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी के बलिदान दिवस पर यहां मेरी लाड़ली बहनें आई हुई हैं। मेरी बहनों, मैं बालाघाट जिले की जनता का हृदय से सम्मान करता हूं। यह वो जिला है, जहां बहनों और बेटियों के साथ भेदभाव नहीं होता। यहां बेटों से ज्यादा बेटियां जन्म लेती हैं। वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं। इस दौरान सीएम को बहनों ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ करने पर पोषण राखी भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
लाड़ली बहना सम्मेलन
सीएम ने बालाघाट जिले के लांजी में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में पधारीं लाड़ली बहनों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। बहनों ने भी मुख्यमंत्री श्री चौहान को लाड़ली बहना योजना प्रारंभ करने के लिए उनका अभिनंदन किया। सीएम ने बालाघाट जिले के लांजी में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में आजीविका मिशन द्वारा लगाए गए स्टॉल में कोदो-कुटकी से बने व्यंजनों का स्वाद लिया।