Rose Farming: गुलाब की खेती बन रही एक अच्‍छा बिजनेस, इससे किसान कमा रहे मोटा पैसा, जानें कैसे होती है खेती

Rose Farming: जब भी फूलों की बात की जाती है तब गुलाब का नाम सबसे ऊपर आता है। ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिन्‍हें गुलाब पंसद नहीं होते हैं।

Rose Farming: गुलाब की खेती बन रही एक अच्‍छा बिजनेस, इससे किसान कमा रहे मोटा पैसा, जानें कैसे होती है खेती

Rose Farming: जब भी फूलों की बात की जाती है तब गुलाब का नाम सबसे ऊपर आता है। ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिन्‍हें गुलाब पंसद नहीं होते हैं।

यह सुंदर और खुशबू से भरा फूल सभी के मन को भाता है। गुलाब के फूल के सैकड़ों उपयोग होते हैं।

इस फूल का इस्‍तेमाल सजाने से लेकर लगाने और चढ़ाने से लेकर खाने के कामों में इस्‍तेमाल किया जाता है। इसलिए अब गुलाब की खेती की तरफ किसानों का ध्‍यान जा रहा है।

सरकार भी फूलों की खेती के लिए सब्सिडी दे रही है।

ऐसे में गुलाब की खेती (Rose Farming) करना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है और कई किसानों ने तो इस खेती से अच्‍छा मुनाफा भी कमा लिया है।

आज हम आपको इस खेती से जुड़ी कुछ मुख्‍य बातें बताने जा रहें हैं।

How To Cultivate Roses? Guide To Rose Cultivation For Beginners.

कुछ प्रदेशों में तेजी से बढ़ रही खेती

छत्‍तीसगढ़ का एक युवा इंजीनियरिंग पढ़ाई पूरी करने के बाद गांव लौटा और उसने गुलाब की खेती के प्रयोग को आधुनिक तरीके से आगे बढ़ाने का फैसला किया।

इस काम में उन्हें सरकार की बागवानी योजना के तहत अनुदान और तकनीक का सहयोग मिला।

Roses Farm Agriculture Technology | Awesome Roses Harvest and Flower Processing in the Factory

उद्यान विभाग से फूलों की खेती का प्रशिक्षण लेकर उन्होंने अब गुलाब की खेती का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए बहुत बड़ा कर लिया है।

अब इनके द्वारा उगाया जा रहा गुलाब रायपुर, मुंबई, नागपुर, कोलकाता और बेंगलुरु आदि महानगरों में सप्लाई हो रहा है।

यह केवल एक प्रदेश की बात नहीं है कई प्रदेशों में पढ़े लिखे छात्रों द्वारा यह खेती आधुनिक तरीके से की जा रही है और यह खेती एक अच्‍छे बिजनेस के रूप में सामने आ रही है।

Is Rose Farming a Profitable Business?

ऐसे कर सकते हैं गुलाब की खेती

गुलाब की खेती से किसानों को 9-10 साल तक लगातार मुनाफा होता है। गुलाब के एक पौधे से करीब 2 किलो फूल मिलते हैं।

गुलाब की खेती हर तरह की मिट्टी पर की जा सकती है, लेकिन दोमट मिट्टी में गुलाब की बुवाई करने के लिए ज्‍यादा अच्‍छी होती है इससे पौधे काफी तेजी से बढ़ते हैं।

गुलाब की खेती ऐसी जगह करें जहां पानी की निकासी की पूरी व्यवस्था हो और आपको पानी भी प्राप्‍त हो पाए। पौधे ऐसी जगह होने चाहिए जहां धूप भी पर्याप्त मात्रा में आती हो।

खेतों में पौधे लगाने के बाद 7 से 10 दिनों के भीतर गुलाब की सिंचाई जरूर करें।

कृषि जानकारी के मुताबिक गुलाब की खेती में एक हेक्टेयर में एक लाख के निवेश पर 5 से 6 लख रुपए का मुनाफा कमाया जा सकता है।

आज के युवाओं के लिए यह एक अच्‍छा बिजनेस बन सकता है जो कि आपको मुनाफा देगा।

Flower farming is no bed of roses

कहां बेच सकते हैं गुलाब

हर प्रदेश में या शहर में फूल की मंड़ी होती ही है आप वहां अपने फूल बेच सकते हैं इसी के साथ आप होटलो और गार्डन में जहां शादियों, पार्टियों का आयोजन होता है वहा बेच सकते हैं।

आप नेट के माध्‍यम से भी ऑनलाइन कस्‍टमर ढूंढ सकते हैं और आप गुलाब की पत्तियों को सूखाकर जड़ी-बूटी खरीदने वालों को भी बेच सकते हैं।

मध्‍यप्रदेश की बात करें तो यहां नीमच मंड़ी में हर प्रकार की जड़ी-बूटी और गुलाब की पत्तियां आदि सब खरीदी जाती हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article