Agricultural Mazdoor Nyay Scheme : छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी भूमिहीन लोगों के लिए लाने वाले है बड़ी सौगात

Agricultural Mazdoor Nyay Scheme : छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी भूमिहीन लोगों के लिए लाने वाले है बड़ी सौगात Agricultural Mazdoor Nyay Scheme: In Chhattisgarh, Rahul Gandhi is going to bring a big gift for the landless people.

Agricultural Mazdoor Nyay Scheme : छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी भूमिहीन लोगों के लिए लाने वाले है बड़ी सौगात

रायपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तीन फरवरी को छत्तीसगढ़ में ‘राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ की शुरुआत करेंगे। राज्य के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन फरवरी को रायपुर में इस योजना की शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की ओर से गांधी को आमंत्रित किया था। गांधी ने छत्तीसगढ़ दौरे के लिए अपनी सहमति दे दी है।

राहुल गांधी की छत्तीसगढ़ की यह पहली यात्रा

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली इस योजना के तहत भूमिहीन और पात्र परिवारों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपए की मदद मिलेगी। इस योजना से मनरेगा मजदूरों समेत करीब 4.5 लाख भूमिहीन परिवारों के लाभान्वित होने की उम्मीद है। योजना के लिए राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। देश में कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से राहुल गांधी की छत्तीसगढ़ की यह पहली यात्रा होगी। हालांकि, उन्होंने इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य सरकार के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article