MP में अग्रदूत पोर्टल लांच: CM मोहन ने लाड़ली बहनों को भेजा पहला मैसेज; कहा- सूचना ही शक्ति है, सार्थक करेगा पोर्टल

Agradoot Portal Launch in MP: मध्य प्रदेश में अग्रदूत पोर्टल लांच: CM मोहन ने लाड़ली बहनों को भेजा पहला मैसेज; कहा- सूचना ही शक्ति है

MP में अग्रदूत पोर्टल लांच: CM मोहन ने लाड़ली बहनों को भेजा पहला मैसेज; कहा- सूचना ही शक्ति है, सार्थक करेगा पोर्टल

हाइलाइट्स

  • CM डॉ. मोहन यादव ने “अग्रदूत पोर्टल” किया लांच
  • प्रदेश की लाड़ली बहनों को भेजा पहला संदेश
  • कहा- सूचना ही शक्ति है, सार्थक करेगा पोर्टल

Agradoot Portal Launch in MP: प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने 24 जुलाई को अग्रदूत पोर्टल लांच कर दिया है। सीएम ने पोर्टल की लांचिंग के अवसर पर पोर्टल से पहला मैसेज प्रदेश की लाड़ली बहनों को भेजा है। ये संदेश सावन महीने में रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 01 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में 250 रुपए धनराशि ट्रांसफर करने के संबंध में था।

क्या है अग्रदूत पोर्टल

मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किया गया अग्रदूत पोर्टल सूचना ही शक्ति है की पहल पर काम करेगा। यह लक्षित समूह तक सिंगल क्लिक में सूचनाएं प्रसारित करने के लिए जनसंपर्क विभाग की अभिनव पहल है। अग्रदूत पोर्टल द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के टार्गेट ऑडियंस तक सूचनाएं पहुंचाई जा सकेंगी पोर्टल के माध्यम से त्रिस्तरीय रिव्यू के बाद संदेश लोकप्रिय मोबाइल मैसेजिंग एप - व्हाट्सअप पर शेयर किया जाएगा एवं इसके माध्यम से एक साथ मल्टी मीडिया मैसेज ( ग्राफिक्स, टैक्स्ट, लिंक, वीडियो) भी शेयर किए जा सकेंगे। इसके माध्यम से नागरिकों तक आसानी से सूचनाएं पहुंचाई जा सकेंगी।

अग्रदूत पोर्टल की विशेषताएँ

अग्रदूत पोर्टल सूचना क्रांति के क्षेत्र में अभिनव पहल है। इसके माध्यम से कम समय में भी लक्षित नागरिकों तक पहुंच बनाई जा सकेगी। कम समय में ही सूचना प्रसार, व्यापक संचार, समग्र डेटाबेस का उपयोग, WhatsApp के माध्यम से सूचना का प्रसार, सिंगल क्लिक आधारित, यूजर फ्रेंडली, त्रिस्तरीय अनुमोदन प्रक्रिया संपन्न होगी जिससे मध्यप्रदेश में नागरिकों को पारदर्शिता के साथ सुशासन भी उपलब्ध होगा।

श्रेणी अनुसार कर सकेंगे विभाजित

अग्रदूत पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को आवश्यक्तानुसार फ़िल्टर किया जा सकता है उन्हें श्रेणी अनुसार विभाजित कर मैसेज या सूचनाएं भेजी जा सकेंगी। जैसे उम्र, लिंग, जाति, धर्म, व्यवसाय, विकलांगता, जिला/ स्थानीय निकाय/ क्षेत्र के अनुरूप चयनित कर जानकारी भेज सकेंगे।

यह भी पढ़ें:

Sarkari Flat Offer: मकान खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 लाख कम हुए सरकारी फ्लैट्स के रेट, कहां-कहां कम हुई कीमत

Water Price Increase: पानी के रेट बढ़ाने की तैयारी में सरकार, इन उपभोक्ताओं पर होगा सीधा असर! खाली होगी जेब

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article