Agra News: चलती ट्रेन के अंदर युवती के साथ शर्मनाक हरकत करने का मामला सामने आया है। जयपुर से एयर हॉस्टेज की परीक्षा देकर हुगली लौट रही युवती से कोच अटेंडेंट ने ट्रेन के टॉयलेट में उसके साथ अश्लील हरकत की और रास्ते में उसे धमकाता रहा। जिसके बाद युवती ने इसकी शिकायत जीआरपी से की। मामले को संज्ञान में लेते हुए जीआरपी ने आरोपी कोच अटेंडेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे अरेस्ट कर लिया है।
जानें पूरा मामला
आगरा जीआरपी थाने के प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर को हुगली की एक युवती एयर हॉस्टेज की परीक्षा देकर जयपुर से अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस से वापस लौट रही थी। जीआरपी के अनुसार उसका टिकट एसी कोच का था लेकिन वो कंफर्म नहीं था, ऐसे में वह बिना कंफर्म टिकट के ट्रेन में बैठ गई थी। युवती ने जीआरपी से की गयी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कोच अटेंडेंट दीपक कुमार ने उससे कहा कि वह उसकी टिकट कंफर्म करा देगा, इसके लिए उसे टिकट का जो भी अंतर आएगा उतने रुपये देने होंगे।
युवती का आरोप है कि दीपक ने आगरा आने से पहले उससे कहा कि वह टीटी के आने पर शौचालय में चली जाए जिसके बाद वह टीटी से बात कर टिकट कंफर्म करा देगा। शिकायतकर्ता के अनुसार दीपक जबरन शौचालय में घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकतें एवं छेड़छाड़ करने लगा।
जब युवती ने विरोध किया तो वह धमकाते हुए वहां से भाग गया। कानपुर स्टेशन पर युवती ने जीआरपी को शिकायत की। एसपी जीआरपी मुश्ताक के निर्देश पर आगरा फोर्ट जीआरपी ने टीम गठित कर आरोपी दीपक को उसके गांव से आज शनिवार को गिरफ्तार किया।