Agra Durga Visarjan Accident Update: आगरा में दुर्गा विसर्जन के दौरान 13 लोग नदी में डूबे, 3 शव बरामद

Agra Durga Visarjan Accident Update: दुर्गा विसर्जन (Durga Visarjan) के दौरान 13 युवक गहरे पानी में डूब गए। अचानक हुए इस हादसे

Agra Durga Visarjan Accident Update: आगरा में दुर्गा विसर्जन के दौरान 13 लोग नदी में डूबे, 3 शव बरामद

हाइलाइट्स 

  • लोग उंटगन नदी में दुर्गा विसर्जन के लिए पहुंचे थे
  • 40 से 50 लोगों का जत्था नदीं में उतरा था
  • विसर्जन के दौरान 11 से अधिक युवक गहरे पानी में उतर गए

Agra Durga Visarjan Accident Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले में खेरागढ़ (Kheragarh) इलाके में गुरुवार (2 अक्टूबर) को बड़ा हादसा हो गया। यहां उंटगन नदी (Untgan River) में दुर्गा विसर्जन (Durga Visarjan) के दौरान 13 युवक गहरे पानी में डूब गए। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया।

गांव कुसियापुर (Kusiyapur) में चामड़ माता मंदिर (Chamadh Mata Temple) पर नवरात्र (Navratri) के दौरान मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई थी। दशहरे (Dussehra) पर मूर्ति विसर्जन के लिए 40-50 ग्रामीणों का जत्था नदी किनारे पहुंचा। विसर्जन के दौरान 11 से अधिक युवक गहरे पानी में चले गए और देखते ही देखते एक-एक कर डूबने लगे।


ग्रामीणों की कोशिश और पुलिस की देरी

स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए विष्णु (20) नाम के युवक को पानी से बाहर निकाल लिया, लेकिन उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College, Agra) में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के समय न तो पुलिस मौजूद थी और न ही कोई बचाव के साधन। लोगों ने नाराजगी जताई कि पुलिस और रेस्क्यू टीम समय पर नहीं पहुंची।

शव बरामद और रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। डीएम अरविंद मलप्पा (DM Arvind Mallappa) और डीसीपी पश्चिम जोन अतुल शर्मा (DCP Atul Sharma) ने हालात का जायजा लिया। देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन में अब तक तीन शव बरामद हुए हैं। ओमपाल (25) और गगन (24) को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बाकियों की तलाश जारी 

एसडीआरएफ (SDRF) की टीम को बुलाकर नदी में बाकी युवकों की तलाश शुरू की गई। गोताखोरों की मदद से देर रात तक रेस्क्यू जारी रहा। प्रशासन का कहना है कि बाकी युवकों की तलाश जारी है और हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। दशहरा और दुर्गा विसर्जन का पर्व, जिसे लोग खुशी से मनाने आए थे, अचानक चीख-पुकार और सन्नाटे में बदल गया।

Sambhal Bulldozer Action: संभल में तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण.. बुलडोजर एक्शन शुरू, भारी पुलिस बल तैनात

sambhal-government-land-illegal-masjid-madrasa Bulldozer Action hindi news zxc
Sambhal Bulldozer Action:  संभल जिले में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। राया बुजुर्ग गांव में तालाब की भूमि पर स्थित इस निर्माण में मस्जिद और मदरसा चलाया जा रहा था। प्रशासन ने बुलडोजर का इस्तेमाल करते हुए इस अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article