Agniveer Bharti Rally : अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए विशेष टिकिट काउंटर की सुविधा

Agniveer Bharti Rally : अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए विशेष टिकिट काउंटर की सुविधा

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में AGNIVEER BHARTI 2022 की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों के लिए भोपाल रेलवे ने सुविधा प्रदान की है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने भोपाल रेलवे स्टेशन के दोनों ओर एक-एक टिकिट काउंटर की सुविधा प्रदान की है। यह जानकारी भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होने आ रहे अभ्यर्थियों के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन के दोनों ओर एक-एक विशेष टिकिट काउंटर खोला गया है। वहीं भोपाल रेल मंडल से संचालित की जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त कोच लगाए जाने की व्यवस्था भी की जा रही है।

हेल्प सेंटर भी बनाए गए हैं

बता दें कि भोपाल में अग्नीवीर भर्ती परीक्षा 27 अक्टूबर से लाल परेड ग्राउंड पर 10 दिन तक 7 नवंबर तक चलेगी। जिसमें 9 जिलों के युवा शामिल हो रहे हैं। यहां से आने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने में होने वाली परेशानी से बचाने के लिए भोपाल रेलवे ने अतिरिक्त टिकट काउंटर की सुविधा प्रदान की है। एक जानकारी के मुताबिक इस भर्ती रैली में आने वाले युवाओं के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हेल्प सेंटर भी बनाए गए हैं।

ये उम्मीद्वार हैं शामिल 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भर्ती परीक्षा में भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद (नर्मदापुरम), हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर और विदिशा के युवा ही शामिल होंगे। इन जिलों के अलावा अन्य किसी जिले के युवाओं को भी इस भर्ती में शामिल होने का मौका नहीं दिया जा रहा है।

जरूर पढ़ें- MP foundation day : सरकारी दफ्तरों में रहेगी आधे दिन की छुट्टी

जरूर पढ़ें- Shivraj Singh Chouhan : भव्य बिल्डिंग, लैब, खेल के मैदान और स्मार्ट क्लास के साथ बहुत कुछ होगा सीएम राइज स्कूलों में

जरूर पढ़ें- Indore Breaking News : सब्जी व्यापारियों ने चोरी के आरोपियों को दी तालिबानी सजा, देखें वीडियो

जरूर पढ़ें- increased grade pay : सरकार का तोहफा, ग्रेड पे बढ़ा, खते में बढ़कर आएगी राशि

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article