AGNIVEER BHARTI 2022 : भोपाल में 27 अक्टूबर से शुरू होगी अग्निवीर परीक्षा, केवल ये उम्मीद्वार ही हो पाएंगे शामिल

AGNIVEER BHARTI 2022 :  भोपाल में 27 अक्टूबर से शुरू होगी अग्निवीर परीक्षा, केवल ये उम्मीद्वार ही हो पाएंगे शामिल

भोपाल। AGNIVEER BHARTI 2022 प्रदेश के ​विभिन्न शहरों में अग्निवीर परीक्षाएं bhopal news आयोजित की जा रही हैं इसी क्रम में भोपाल शहर mp news में भी ये परीक्षाएं 27 अक्टूबर यानि गुरूवार से प्रारंभ होनी है। आपको बता दें ये परीक्षाएं 10 दिन तक यानि 7 नवंबर तक चलेंगी। जिसमें 9 जिलों के युवा शामिल होंगें इसकी तैयारियों को लेकर भोपाल कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक ली। इसे लेकर होने वाली तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

क्या है अग्निवीर —
आपको बता दें सेना में औसत उम्र को कम करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा सेनाी की शाखाओं थलसेना, नौसेना और वायु सेना के लिए युवाओं की भर्ती बीते 14 जून से शुरू की थी। ताकि अधिक से अधिक युवा इस देश सेवा का लाभ उठा सकें।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीद्वारों के लिए आयु सीमा साढ़े 15 से 21 वर्ष रखी गई है। इतना ही नहीं जो छात्र 10वीं और 12वीं पास कर चुके हैं वे
भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। चूंकि इन नियमों के अनुसार इस सेवा में युवाओं को मात्र 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी। जिसके चलते पहले इसका पूरे देश में भारी विरोध हुआ था।

यहां होगी परीक्षा —
आपको बता दें भोपाल में आयोजित होने वाली ये परीक्षा सेना भर्ती कार्यालय भोपाल में आयेाजित की जाएगी। जिसकी शुरूआत 27 अक्टूबर से होकर 7 नवंबर तक चलेगी। आपको बता दें लाल परेड ग्राउंड पर अग्निवीर भर्ती की जा रही है।

ये उम्मीद्वार ही भोपाल में दे पाएंगे परीक्षाएं —
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भर्ती परीक्षा में भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद (नर्मदापुरम), हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर और विदिशा के युवा ही शामिल हो सकेंगे। इन जिलों के अलावा अन्य किसी जिले के युवाओं को इस भर्ती में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article