ग्वालियर: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना(Agnipath Protest) के खिलाफ देश में विरोध के स्वर उठ खड़े हुए हैं।छात्रों जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।इसी तर्ज में प्रदेश के ग्वालियर में भी योजना को लेकर विरोध हो रहा है।यहां 200 से ज्यादा छात्रों ने चक्काजाम किया है।गोला का मंदिर पर चक्का जाम किया गया है। छात्रों ने अग्निपथ भर्ती योजना रद्द करने की मांग की है।पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और SDM भी पहुंच चुके हैं।Agnipath Protest
छात्र ने की आत्महत्या-Agnipath Protest
दुखद बात यह रही कि हरियाणा के रोहतक में इस योजना के विरोध में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। इधर, पलवल में हंगामा कर रहे छात्रों ने पुलिस की तीन गाड़ियां जला दीं। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चुनाव अभियान के लिए जा रही मोदी की रैली में विरोध जताने जा रहे युवाओं को रोका गया। यूपी में भी अभियान के खिलाफ नारेबाजी की गई।
दो साल से सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था
एक युवक ने आज रोहतक के पीजी होस्टल के रूम में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक का नाम सचिन था। वो जींद जिले के लिजवाना गांव का रहने वाला है। सेना भर्ती की नई पॉलिसी अग्नि पथ लाने से परेशान था। परिजन ने बताया की सेना की भर्ती कैंसिल होने और चार साल की स्कीम वाली अग्निपथ योजना आने से दुखी होकर सचिन ने यह कदम उठाया।