MP CM Mohan Yadav: MP में किस मंत्र पर चलेगी "मोहन सरकार", शपथ लेने से पहले CM यादव ने जनता से किया ये वादा!

MP CM Mohan Yadav: MP में किस मंत्र पर चलेगी "मोहन सरकार", शपथ लेने से पहले CM यादव ने जनता से किया ये वादा!

MP CM Mohan Yadav: MP में किस मंत्र पर चलेगी

MP CM Mohan Yadav: एमपी में नए मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव ने शपथ ग्रहण कर ली है। इसके पहले उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि एमपी में मैं विक्रमादित्य की नगरी से आता हूं। हम अपने सुशासन के काल को यर्थाथ पर उतरते देखेंगे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1734832334971503006

उन्होंने कहा कि मैं अपनी करोड़ों जनता की आशाओं के लिए बगैर राग द्वेश के सुशासन के लिए कटिबद्ध रहूंगा। मैं विक्रमादित्य की नगरी से आता हूं, विक्रमादित्य के सुशासन काल को हम फिर यर्थाथ पर उतर कर देखेंगे।

ऐसे हुई थी शुरुआत

आपको बता दें आज सुबह शपथ ग्रहण करने के पहले मोहन यादव ने भोपाल के बड़े तालाब स्थित खटलापुरा मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना की थी।

MP-News-New-CM -Mohan-Yadav

थोड़ी देर में उज्जैन पहुंचेगे सीएम मोहन यादव, महाकाल का लेंगे आशीर्वाद

सीएम पद की शपथ लेने के बाद अब मोहन यादव थोड़ी देर में उज्जैन में महाकाल के दर्शन पहुंचे के लिए जाने वाले हैं।

मध्यप्रदेश के सीएम बने मोहन यादव, राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने दिलाई शपथ

मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव ने शपथ ग्रहण की। उन्हें राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने जिम्मेदारी की शपथ दिलाई। उनके साथ-साथ दो डिप्टी CM जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी शपथ ली। लेंगे। कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी शासित राज्यों के सभी सीएम शामिल हुए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article