MP News: खुरई में अब फ्री में मिलेगा 5G हाई स्पीड इंटरनेट, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी सौगात

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई के शासकीय पंडित के सी शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय में फ्री वाई-फाई सेवा की सौगात दी।

MP News: खुरई में अब फ्री में मिलेगा 5G हाई स्पीड इंटरनेट, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी सौगात

सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई के शासकीय पंडित के सी शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय में फ्री वाई-फाई सेवा की सौगात दी। फ्री वाई-फाई सेवा देने वाला खुरई अब पहला नगर बन गया है।

10 हजार का फोन 5 हजार में खरीदने की घोषणा

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर को फ्री-वाई फाई सेवा का शुभारंभ किया। अपने सभी नागरिकों, छात्र-छात्राओं को फ्री-वाई सेवा के माध्यम से अनलिमिटेड इंटरनेट उपलब्ध कराने वाला खुरई इस तरह की सेवा देने वाला देश का पहला नगर बन गया है और खुरई पहली नगर पालिका बन गई है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को 10 हजार की कीमत का मोबाइल फोन खरीदने के लिए 5 हजार रुपए देने की घोषणा भी की है।

छह स्कूलों भी मिलेगी फ्री वाई-फाई सुविधा

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई के परसा चौराहे से लेकर रेलवे स्टेशन होते हुए गुरुकुल तक जियो नेटवर्क की सेवा के छह एज वाईफाई राउटर का बटन दबा कर शुभारंभ किया। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने समारोह के मंच से सबके मोबाइल फोन ओपन कराए और पासवर्ड  बता कर वाई फाई सेवा से सबको जोड़ दिया। अभी छह स्कूल भी इस नेटवर्क का हिस्सा हैं।

प्रतिदिन फ्री वाई फाई सेवा का होगा विस्तार

एक सप्ताह तक प्रतिदिन फ्री वाई फाई सेवा का विस्तार होता रहेगा और एक सप्ताह के भीतर पूरे नगर पालिका का भौगोलिक क्षेत्र इस फ्री इन्टरनेट सेवा से लाभांवित हो जाएगा। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने  बताया कि उपलब्ध कराई गई यह इंटरनेट सेवा 5 जी स्तर की हाईस्पीड सेवा होगी।

गढ़ाकोटा में दो साल तक ही मिली सुविधा

गढ़ाकोटा में दो साल चल सकी थी फ्री इंटरनेट सेवा 2015 में तत्कालीन नगरपालिका अध्यक्ष भरत चौरसिया ने गढ़ाकोटा में निशुल्क इंटरनेट सेवा नगर में शुरू की थी। वाई फाई के लिए 18 प्वाइंट बनाए गए थे। इंस्टालेशन पर नगरपालिका ने उस वक्त 18 लाख से अधिक खर्च किए थे और महीने का खर्च नगरपालिका को 70 हजार के आसपास पड़ता था।

भरत चौरसिया ने बताया कि उस वक्त एक मोबाइल कंपनी ने चार माह के लिए फ्री इंटरनेट सेवा शुरू की तो हमारे यूजर कम हो गए थे। इसलिए फ्री इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें

Sidhi Urine Scandal: रासुका के खिलाफ आरोपी की पत्नी पहुंची कोर्ट, राज्य सरकार और सीधी के कलेक्टर को नोटिस

Former CM Oommen Chandy passed away: नहीं रहे पूर्व सीएम ओमान चांडी, दो बार रह दे चुके है मुख्यमंत्री

Panchnad Rivers: दुनिया की इस इकलौती जगह पर होता है पांच नदियों का संगम, जानें भारत में है कहाँ

Dengue Fever Prevention Tips: डेंगू बुखार से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द दिखने लगेगा असर

Surya Gochar 2023: कर्क राशि में सूर्य-बुध का मिलन, इनके लिए होगा खास, 30 दिन में बन जाएंगे ये काम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article