PM Modi Security: फिर पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक? SPG कवर को भेद पीएम के पास पहुंचा बच्चा, खुद को पीएम का प्रशंसक बताया

PM Modi Security: फिर पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक? SPG कवर को भेद पीएम के पास पहुंचा बच्चा, खुद को पीएम का प्रशंसक बताया PM Modi Security: Again lapse in PM Modi's security? The child reached the PM by distinguishing the SPG cover, told himself to be a fan of the PM

PM Modi Security: फिर पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक? SPG कवर को भेद पीएम के पास पहुंचा बच्चा,  खुद को पीएम का प्रशंसक बताया

PM Modi Security: कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी के बेहद करीब पहुंचने वाले बच्चे की पहचान हो गई है। बीच रैली में सड़क किनारे खड़ा ये बच्चा अचानक सभी सुरक्षा इंतजामों को धता बताते हुए पीएम मोदी के बेहद करीब पहुंच जाता है। कहा जा रहा है कि ये पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक है। हालांकि कर्नाटक पुलिस ने इसे सुरक्षा चूक नहीं बताया है। आईए जानते है पूरा मामला और क्या कहना है बच्चे का।

ये है मामला

दरअसल, बीते गुरूवार को कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी एक रोड शो कर रहे थे। तभी इसी दौरान एक बच्चा अचानक से हाथ में फूलों का माला लिए पीएम मोदी के बेहद करीब पहुंच जाता है। वह बच्चा पीएम मोदी को माला पहनाना चाहता था। हालांकि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवानों ने बच्चे के हाथ से फूलों की माला ले ली थी और फिर बच्चे को वापस भेज दिया था। इस पूरे घटनाक्रम को कई लोगों द्वारा पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक बताया गया। हालांकि कर्नाटक पुलिस ने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि ये सुरक्षा में चूक नहीं है।

क्या कहना है बच्चे का

जानकारी के अनुसार, जिस बच्चे ने पीएम को माला पहनाने की कोशिश की थी। उसका नाम कुणाल धोंगडी है और वह छठी क्लास में पढ़ता है। बच्चे ने कहा, "मैं पीएम मोदी को माला पहनाने गया था, मैंने न्यूज में सुना था कि मोदी जी आएंगे, इसलिए मेरा मन मचल गया था और मैं परिवार के सदस्यों के साथ वहां गया था, मोदी जी अपनी कार में जा रहे थे, हम चाहते थे कि मेरे चाचा के ढाई साल का बेटा आरएसएस का यूनिफॉर्म पहनकर उन्हें माला पहनाए।" कुणाल का कहना है कि मैं मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक है। उसे खुशी है कि वह माला ले जा सका और उन्हें बहुत करीब से देख सका।

अंत में बताते चलें कि घटना के बाद पुलिस ने बच्चे के अलावा पूरे परिवार से पूछताछ की थी। हालांकि बाद में पुलिस ने सभी को छोड़ दिया। कुणाल के दादा जो कि घटनास्थल पर उनके साथ थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हमलोगों से पूछताछ की और जब उन्हें लगा कि हम बेकसूर हैं तो हमें छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article