Shooting In MP: फिल्म निर्माताओं के दिल को भाया मप्र, विद्या बालन के बाद ये सितारे करेंगे शूटिंग

Shooting In MP: फिल्म निर्माताओं के दिल को भाया मप्र, विद्या बालन के बाद ये सितारे करेंगे शूटिंग After Vidya Balan, these stars will love the hearts of filmmakers Shooting

Shooting In MP: फिल्म निर्माताओं के दिल को भाया मप्र, विद्या बालन के बाद ये सितारे करेंगे शूटिंग

भोपाल। मप्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। हरी घास के मैदान से लेकर झरनों और झाड़ियों तक सभी लोकेशन्स मप्र में मिल जाती हैं। ऐसे में मुंबई के फिल्म मेकर्स के दिल को मप्र जमकर भा रहा है। हाल ही में बॉलिवुड की सुपरस्टार अभिनेत्री विद्या बालन ने मप्र में अपनी फिल्म शेरनी की शूटिंग की थी। अब मुंबई की एक फिल्म कंपनी रेक्सी स्टूड्योज नाम की कंपनी भी यहां तीन फिल्मों की शूटिंग करने जा रही है।

हालांकि अभी तक फिल्मों के नामों की घोषणा नहीं की गई है। इन प्रोजेक्ट्स में स्थानीय कलाकारों के साथ फिल्मों में काम करने वाले अन्य लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा। बता दें कि मप्र में फिल्म इंडस्ट्री लगातार पैर पसार रही है। हाल ही में यहां विद्या बालन की फिल्म शेरनी की भी शूटिंग हुई थी। गौरतलब है कि प्रदेश में कई फिल्में शूट हो चुकीं हैं। फिल्म मेकर्स का मप्र पसंदीदा स्थानों में से एक हैं।

पहले भी हो चुकी है शूटिंग
डायरेक्टर और प्रड्यूसर प्रकाश झा की राजनीति, गंगाजल, सत्याग्रह, राजाकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री भी मप्र में शूट की गई है। कई डायरेक्टर्स मप्र की वादियों सहित जंगल क्षेत्र को अपनी फिल्मों में दिखा चुके हैं। मप्र में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान सहित सभी बड़े कलाकार शूटिंग कर चुके हैं। मांडू के रहवासियों ने बताया कि यहां की वादियों में ठंड और बारिश के मौसम में कई फिल्में और टीवी सीरियल शूट हो चुके हैं। यहां की मनमोहक वादियां कई फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं।

बीते महीनों में साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब दिलाने वाली मानुषी छिल्लर और अभिनेता विकी कौशल भी मप्र में अपनी फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं। हालांकि मप्र में फिल्मों की शूटिंग कोई नई बात नहीं है। पुरानी फिल्मों के अभिनेता दिलीप कुमार की फिल्म नया दौर की शूटिंग भी मप्र के बुदनी के जंगलों में हुई थी। इससे पहले भी कई फिल्मों में मप्र के हसीन वादियों, पहाड़, झरने समेत हरे-भरे जंगल दिखाए जा चुके हैं। वहीं अब फिल्म निर्माताओं को मप्र भाता जा रहा है। यहां लगातार शूटिंग करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article