Vande Bharat Metro Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के बाद भारतीय रेल अब जल्द ही वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात देने वाला है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, Vande Bharat Sleeper Train का अगले महीने ट्रायल रन (trial run) शुरू करने के बाद रेलवे इसी साल जुलाई में कम दूरी की इन वंदे मेट्रो ट्रेनों का भी ट्रायल रन शुरू करेगा।
एक और जहां वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें एक हजार किलोमीटर से अधिक दूरी के रूट्स पर चलेंगी, वहीं वंदे मेट्रो ट्रेनें intercity train की तर्ज पर 100-250 किलोमीटर के रूट पर दो प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी।
वंदे भारत मेट्रो में मिलेंगी ये सुविधाएं
वंदे भारत मेट्रो पूरी तरह air conditioned होगी और इसकी स्पीड अधिकतम 130 किमी होगी। ट्रेन में 12 कोच और automatic doors होंगे। हालांकि अलग-अलग configuration में ये मेट्रो आएगी।
जैसे 4 कोच, 8 कोच और 12 कोच के साथ 4-4 कोच के Ratio में इसको Highest 16 कोच तक बढ़ाया जा सकता है। ऐसे यात्री जो रोजाना एक शहर से दूसरे शहर का सफर करते हैं उनके लिए ये ट्रेन मददगार साबित होगी। ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित होगी यानी रिजर्वेशन जैसा कोई सिस्टम नहीं होगा।
100-250 KM के लिए चलाई जाएगी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन
वहीं, दूसरी ओर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन 100-250 किमी के रूट के लिए चलाई जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें, Indian Railway शुरुआत में वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के जरिए देश के कुल 124 शहरों को आपस में जोड़ने के फिराक में है।
इनमें लखनऊ-कानपुर, आगरा-मथुरा, दिल्ली-रेवाड़ी, भुवनेश्वर-बालासोर और तिरुपति-चेन्नई शामिल हैं। इसके अलावा इसके बिहार के भागलपुर से हावड़ा के बीच चलने की भी खबर सामने आ रही है।
50 ट्रेनें बनाकर तैयार
परीक्षण के लिए अभी रूट का चयन नहीं किया गया है। अभी 50 ट्रेनें बनाकर तैयार है। परीक्षण के दौर से गुजरते ही चार सौ अतिरिक्त वंदे मेट्रो का आर्डर दिया जाएगा।
अगले दो-तीन वर्षों में चार सौ वंदे मेट्रो चलाने की तैयारी है। वंदे मेट्रो में कोचों की संख्या जरूरत के अनुसार होगी।