हाइलाइट्स
-
आसमान छू रहीं सब्जियों की कीमतें
-
टमाटर के बाद अब प्याज के दामों में होगी बढ़ोत्तरी
-
50-60 रुपए किलो मिल सकती है प्याज
Onion Price: मध्य प्रदेश में बदलते मौसम के साथ सब्जियों के दामों (Onion Price) में भी बढ़ोत्तरी हुई है। इस महीने सब्जियों के दामों ने आसमान छू लिया। अब ये दाम कम नहीं बल्कि और बढ़ने वाले हैं।
हरी सब्जियां (Onion Price) ही नहीं आलू, प्याज और टमाटर भी बहुत महंगे हो गए हैं। रोजमर्रा के जीवन में जिन सब्जियों की जरूरत होती है, उन्हीं के दाम बढ़ रहे हैं।
इसी को लेकर बंसल न्यूज डिजिटल ने भोपाल के बिट्टन मार्केट का जायजा लिया। इस दौरान सब्जी विक्रेताओं से लेकर ग्राहकों से भी बात की। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में और बढ़ोत्तरी होगी।
वीडियो भी देखें…
40 रुपए किलो मिल रही प्याज
भोपाल में 40 रुपए किलो प्याज मिल रही है। ये दाम बीते करीब 20-25 दिनों में बढ़े हैं।
80-100 रुपए किलो मिलेगी प्याज?
आने वाले दिनों में प्याज के दाम और भी बढ़ने वाले हैं। एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि करीब एक महीने बाद प्याज 80- 100 रुपए किलो तक पहुंच सकती है। वहीं, दूसरे सब्जी विक्रेता ने बताया कि कुछ दिनों में प्याज 50-60 रुपए किलो मिलने लगेगी।
क्या बढ़ेंगे आलू के दाम?
बाजार में आलू 40 रुपए किलो मिल रहा है। हालांकि, 27 जून को राजधानी भोपाल में तेज बारिश के चलते आलू 30 रुपए किलो मिल रहे थे। हालांकि, आने वाले दिनों में आलू के दाम बढ़ने की संभावना नहीं जताई गई है।
80 रुपए किलो मिल रहे टमाटर
टमाटर के दामों में भी इस महीने बढ़ोत्तरी हुई है। करीब 3-4 दिनों में ही टमाटर के रेट 80 से 100 रुपए किलो पहुंच गए थे, जो कि अभी भी इस रेट में मिल रहे हैं।
ग्राहकों में आई कमी
सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि सब्जियां महंगी होने की वजह से ग्राहकों में कमी आई है। वहीं कई ग्राहक कम मात्रा में सब्जियां ले जा रहे हैं।
सब्जियां खरीदना किया कम
बंसल न्यूज डिजिटल ने बिट्टन मार्केट में सब्जियां खरीदने पहुंचे ग्राहकों से बात की। इस दौरान ग्राहक इस बढ़ती महंगाई से बहुत परेशान नजर आए। एक महिला ग्राहक ने बताया कि- ‘इतनी महंगी सब्जी होने की वजह से हमने सब्जियां कम लेना शुरू कर दिया।’
वहीं, दूसरे ग्राहक ने कहा कि अब एक किलो की जगह आधा किलो आलू, प्याज और खासकर टमाटर खरीद रहे हैं।
मजबूरी में खरीद रहे सब्जियां
एक ग्राहक ने बताया कि सब्जी खरीदना मजबूरी है, खरीदेंगे नहीं तो खाएंगे क्या? सब्जी महंगी होने की वजह से खाना तो बंद नहीं कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें…फिल्मों से ब्रेक नहीं लेंगी कंगना रनौत: इमरजेंसी के बाद इन दो फिल्मों में आ सकती हैं नजर!