लखीमपुर हादसे के बाद फिर चढ़ा सियासी पारा, सीएम योगी भी दौरा बीच में छोड़कर लखनऊ रवाना

लखीमपुर हादसे के बाद फिर चढ़ा सियासी पारा, सीएम योगी भी दौरा बीच में छोड़कर लखनऊ रवाना after-the-lakhimpur-accident-the-political-mercury-rose-again-cm-yogi-also-left-the-tour-and-left-for-lucknow

लखीमपुर हादसे के बाद फिर चढ़ा सियासी पारा, सीएम योगी भी दौरा बीच में छोड़कर लखनऊ रवाना

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी (Lahimpur Kheri Incident) में हुई घटना के बाद उत्तर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है। इस हादसे के बाद एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। विपक्षी पार्टियां एक बार फिर भाजपा पर हमलावर हो गई है। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अपना गोरखपुर दौरा बीच में छोड़कर लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (ADG L/O Prashant Kumar) , आईजी लक्ष्मी सिंह (IG Laxmi Singh) को पहले ही आदेश दिए थे कि अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बता दें कि रविवार को सुबह से ही यहां बवाल मचा हुआ है। यहां आरोप है कि तिकुनिया में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले को काला झंडा दिखा रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे ने कार चढ़ा दी। इस हादसे में चार की मौत हो गई। इस हादसे की खबर के बाद हड़कंप मच गया है। आक्रोशित किसानों ने अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र की गाड़ी पर हमला कर दिया। किसी तरह आशीष जान बचाकर भाग गया, जबकि उसके ड्राइवर को भीड़ ने पीटकर मार डाला। मौके पर कई थानों की फोर्स लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article