Jammu Airbase Attack: वायुसेना स्टेशन पर हमले के बाद सीमा पर फिर दिखे ड्रोन, गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी जाँच

Jammu Airbase Attack: वायुसेना स्टेशन पर हमले के बाद सीमा पर फिर दिखे ड्रोन, गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी जाँच, After the Jammu Airbase Attack the border the Ministry of Home Affairs handed over NIA

Jammu Airbase Attack: वायुसेना स्टेशन पर हमले के बाद सीमा पर फिर दिखे ड्रोन, गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी जाँच

नई दिल्ली। (भाषा) सरकार ने जम्मू हवाई अड्डा परिसर में स्थित वायु सेना स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले की जांच मंगलवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी।जम्मू में भारतीय वायु सेना के स्टेशन पर रविवार तड़के दो ड्रोन से विस्फोटक गिराए गए थे, जिसमें दो जवान घायल हो गए थे।गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू वायु सेना स्टेशन पर हमले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है।

रविवार को पहली बार जम्मू एयरबेस पर ड्रोन से दो धमाके हुए थे

बता दें कि रविवार को पहली बार जम्मू एयरबेस पर ड्रोन से दो धमाके किए गए थे। ये हमला भारतीय सैन्य ठिकाने पर पहला ड्रोन हमला बताया जा रहा है। इसके बाद जम्मू के कालूचक मिलिट्री स्टेशन के पास भी समोवार को दो ड्रोन मंडराते हुए देखे गए थे। दोनों ड्रोन अलग अलग जगहों पर देखे गए। हालांकि सेना द्वारा की गई फायरिंग के बाद वे भाग भी गए थे। वहीं रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक अगर जवानों ने मुस्तैदी नहीं दिखायी होती तो आतंकी एक और हमला करने में सफल हो जाते।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article