irctc:कैंसिल किए ट्रेन टिकट पर भी मिलेगा रिफंड!

चार्ट बनने के बाद कैंसिल किए ट्रेन टिकट पर भी मिलेगा रिफंड! IRCTC ने बताया तरीका...After the chart is prepared, the canceled train ticket

irctc:कैंसिल किए ट्रेन टिकट पर भी मिलेगा रिफंड!

भारतीय रेलवे की ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। ताजा घटनाक्रम के अनुसार ट्रेनों में यात्रा करने वाली यात्री को आपात परिस्थिति में चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल करना पड़ता है तो टिकट की राशि आपको वापस मिल सकती है। भारतीय रेलवे ने इस जानकारी को अपडेट किया है, लेकिन इसके लिए आपको कई प्रक्रियाओं का पालन करना होगा। आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया।

ऐसे फाइल करें ऑनलाइन टीडीआर

- इसके लिए सबसे पहले आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www।irctc।co।in पर जाएं।
- अब होम पेज पर जाकर My Account पर क्लिक करें।
- अब ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर My transaction पर क्लिक करें।
- यहां आप File TDR ऑप्शन में किसी एक विकल्प का चयन कर फाइल टीडीआर करें।
- अब आपको उस व्यक्ति की जानकारी दिखेगी, जिसके नाम पर टिकट बुक है।
- अब यहां आप अपना पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर और कैप्चा भरें और रद्द करने के नियमों के बॉक्स पर टिक करें।
- अब आप सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
-  इसके बाद आपको बुकिंग के समय फॉर्म में दिए गए नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- यहां ओटीपी डालने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें।
- पीएनआर विवरण को सत्यापित करें और रद्द टिकट विकल्प पर क्लिक करें।
- यहां आपको पृष्ठ पर धनवापसी यानी रिफंड की राशि दिखेगी।
- बुकिंग फॉर्म पर दिए गए नंबर पर आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा जिसमें पीएनआर और रिफंड की विस्तृत जानकारी होगी।

कितना आयेगा पैसा

आप जैसे ही यह  प्रक्रिया का पालन करेंगे रेलवे नियमानुसार आपके खाते में पैसा आ जायेगा। जो कि उसी दौरान आपकी स्क्रीन में दिखाई दे जायेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article