मध्य प्रदेश में 24 के सियासी रण के बाद एक बार फिर चुनावी रणभेरी सुनाई देगी. कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायकों के क्षेत्र में उपचुनाव होने के साथ ही विधायक से सांसद बनने जा रहे नेताओं की सीटें भी खाली होंगी. तो मध्य प्रदेश में कितनी सीटों पर हो सकते हैं उपचुनाव – और क्या है बीजेपी-कांग्रेस की तैयारी.ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी से विधायक हैं, अब विदिशा से मैदान में. फुंदेलाल सिंह मार्को पुष्पराजगढ़ से विधायक, शहडोल लोकसभा से लड़ रहे चुनाव. फूल सिंह बरैया से भांडेर विधायक, भिंड से बीजेपी को दे रहे टक्कर. ओमकार सिंह मरकाम डिंडौरी से MLA, मंडला से लड़ रहे लोकसभा चुनाव. सतना से विधायक हैं सिद्धार्थ कुशवाहा, उज्जैन से विधायक महेश परमार भी मैदान में.