MP: सीधी हादसे के बाद एक्शन में सरकार, प्रदेशभर में 600 से ज्यादा बसों की जांच, ज्यादातर कंडम मिलीं, 50 जब्त

MP: सीधी हादसे के एक्शन में सरकार, प्रदेशभर में 600 से ज्यादा बसों की जांच, ज्यादातर कंडम मिलीं, 50 जब्तAfter Sidhi Bus Accident over 600 buses Checked in MP 50 buses seized Transport Department Action

MP: सीधी हादसे के बाद एक्शन में सरकार, प्रदेशभर में 600 से ज्यादा बसों की जांच, ज्यादातर कंडम मिलीं, 50 जब्त

Image Source: Twitter@Govind Singh Rajput

Madhya Pradesh News: सीधी बस हादसे (Sidhi Bus Accident) के बाद से ही सरकार एक्शन में है। लापरवाही से होने वाले सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग (MP Transport Department) भी सख्त हो गया है। इसी के चलते गुरुवार को प्रदेशभर में यात्री वाहनों के लिए विशेष चेकिंग अभियान चला। इस दौरान 600 से ज्यादा बसों की जांच की गई। इनमें से ज्यादातर बसें कंडम मिलीं। जांच के दौरान लगभग 50 बसों को जब्त भी किया गया है।

MP: प्रदेशभर में यात्री वाहनों के लिए चेकिंग अभियान शुरू, परिवहन मंत्री ने भोपाल में किया बसों का औचक निरीक्षण

प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) भी भोपाल में सड़कों पर उतरे और बसों का औचक निरीक्षण किया। चेकिंग अभियान के दौरान भोपाल, मुरैना और अन्य कई जिलों के ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर बसें कंडम हालत में मिलीं। किसी बस में इमरजेंसी गेट नहीं था, तो किसी की फिटनेस खस्ता हाल थी। खिड़कियां बिना कांच की थीं। ऐसी करीब 50 बसें जब्त कर ली गई हैं। 20 से ज्यादा बसों के परमिट निरस्त कर दिए गए। एक बस में ड्राइवर और कंडक्टर के पास लाइसेंस ही नहीं था।

गौरतलब है कि, सीधी बस हादसे में 51 लोगों की मौत हुई। कुछ लोगों के शव अब भी नहीं मिले हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवहन विभाग ने प्रदेशभर में यात्री वाहनों की जांच के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया। परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा ने बुधवार देर शाम इस संबंध में सभी जिलों के आरटीओ को निर्देश जारी किए। गुरुवार से शुरु हुए चेकिंग अभियान में अगले एक सप्ताह तक पूरे प्रदेश में यात्री वाहनों की जांच की जाएगी।

अभियान के दौरान यात्री वाहनों का फिटनेस, सुरक्षा के लिए लगवाए गए दोनों दरवाजे और स्पीड गवर्नर की जांच कराई जाएगी। यदि कहीं गड़बड़ी या लापरवाही पाई जाती है तो बस संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article