27 जून की रात ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन हो गया। अगली सुबह उनके पति पराग त्यागी को उनके पालतू कुत्ते सिंबा के साथ इमोशनल स्टेट में देखा गया। इस पर कुछ यूट्यूब चैनल्स और मीडिया ने पराग पर बेकार की टिप्पणियां करना शुरू कर दिया। 28 जून को शेफाली के अंतिम संस्कार के दौरान पारस छाबड़ा ने एक न्यूज रिपोर्टर को जमकर डांटा। दरअसल, एक चैनल ने पराग के कुत्ते के साथ वॉक पर जाने को लेकर सेंसेशनल खबर बनाई थी। इस पर पारस ने कहा – “ये कैसी न्यूज बना रहे हो? क्या करे वो बंदा? बहुत बेकार बात है!” वहीं, एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी मीडिया की इस हरकत पर गुस्सा जताया। उन्होंने कहा – “सिंबा सिर्फ एक कुत्ता नहीं, बल्कि शेफाली का बेटा था। परिवार गहरे दुख में है, उन्हें स्पेस दो। सेंसेशनल खबरें बनाने की बजाय दया दिखाओ!” इसके अलावा, शेफाली के अंतिम संस्कार से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें रश्मि के “बिहेवियर” पर सवाल उठाए गए थे। इस पर रश्मि भड़क गईं और उन्होंने लिखा – “क्या यही जर्नलिज्म है? शर्म आनी चाहिए!” इस पूरे मामले में मीडिया की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं, जबकि शेफाली के परिवार को इस मुश्किल वक्त में शांति की जरूरत है।