Pahalgam हमले के बाद टूटा इस एक्ट्रेस का बॉलीवुड में आने का सपना ?

Pahalgam हमले के बाद टूटा इस एक्ट्रेस का बॉलीवुड में आने का सपना ?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई निर्दोष लोग मारे गए। पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किया गया यह हमला भारत में गुस्से का कारण बना है। बॉलीवुड सेलेब्स और आम लोगों ने इसकी निंदा की। इसी बीच फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल टल गई है। दरअसल, उरी हमले (2016) के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया था। हालांकि, समय के साथ यह रुख थोड़ा नरम पड़ रहा था। इसी बीच एक और पाकिस्तानी एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है, जिन्हें लेकर कहा जा रहा है उनका सपना टूट गया है। हानिया आमिर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं, जो कि भारत में पॉपुलर काफी पसंद की जाती है। उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स (जैसे वरुण धवन) के साथ फोटोशूट किए और बॉलीवुड सॉन्स पर डांस करती नजर आती हैं। हानिया का भारत की ओर झुकाव साफ नजर आया, माना जा रहा था कि वो जल्दी ही किसी बड़े हिंदी फिल्म प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकती हैं। उनके सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ काम करने की बातें भी सामने आई थीं। इस हमले के बाद हानिया ने पोस्ट भी किया था, जिसके बाद उन्ही के देशवासियों ने काफी ट्रोल किया। इस दौरान एक यूजर ने कहा- फिलिस्तीन या बलूचिस्तान के लिए ऐसी बातें क्यों नहीं करतीं? दूसरे यूजर ने लिखा- बॉलीवुड में रोल पाने के लिए ऐसा कर रही हो! पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया खान ने भी कहा: "हानिया का भारत की ओर झुकाव बेकार है...उनकी फिल्म पर भी बैन की मांग होगी।" ये सब देख हानिया आमिर का बॉलीवुड सपना अब नामुमकिन वाली राह पर है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article