Corona Lockdown: नागपुर के बाद अब बीड और नांदेड़ में भी लगा 10 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन

मुंबई। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। जिन छह राज्यों में सबसे ज्यादा मामले बढ़ रहे हैं, उनमें महाराष्ट्र टॉप पर है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अब राज्य की उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने नागपुर शहर में 15 मार्च से 31 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। अब महाराष्ट्र के बीड़ और नांदेड़ में सरकार ने टोटल लॉकडाउन लगा दिया है। यह लॉकडाउन 26 मार्च से 4 अप्रैल तक जारी रहेगा। वहीं, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 47,239 मरीज मिले, 23,913 ठीक हुए और 277 की मौत हो गई। यह लगातार पांचवां दिन था, जब नए केस 40 हजार से ज्यादा रहे। मौत का आंकड़ा भी इस साल सबसे ज्यादा है। इस बीच केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।
Lockdown to be imposed in Beed district of Maharashtra from 26th March to 4th April.
— ANI (@ANI) March 24, 2021
तीन हजार के करीब पहुंचे एक्टिव केस
महाराष्ट्र के कई इलाकों में पहले से ही कोरोना के मामलों के कारण लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. अब इसमें बीड का भी नाम जुड़ गया है । बीड में बीते कुछ दिनों में कोरोना के केसों में अचानक बढ़ोतरी हुई है और जिले में एक्टिव केस की संख्या फिर से तीन हजार को पार कर गई है, यही कारण है कि अब ये सख्त फैसला लिया गया है । देश में अब तक 1 करोड़ 17 लाख 33 हजार 594 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 12 लाख 3 हजार 16 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.60 लाख ने जान गंवाई है। जबकि 3.65 लाख का इलाज चल रहा है।