हाइलाइट्स
-
पति- पत्नी का आपस में हुआ था विवाद
-
पति ने किया आत्मदाह
-
राजधानी के अवधपुरी का मामला
भोपाल। MP News: राजधानी के अवधपुरी स्थित नक्षत्र अपार्टमेंट में पत्नी से विवाद होने के बाद पति ने खुद को आग लगा ली।जिससे उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक रायपुर के पीपुल्स NGO के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर के पद पर कार्यरत था। इस घटना में मृतक का फ्लैट पूरी तरह से जल गया है।
मृतका नाम का एस प्रदीप नायर है उसकी पत्नी से कहा कि प्रदीय नायर ने शनिवार रात 1 बजे पहले विवाद किया उसके बाद मेरा गला दबाकर मारने की कोशिश की। इसके बाद प्रदीप ने खुद को आग लगा ली।
पुलिस ने दी जानकारी
इस मामले में पुलिस ने बताया कि घटना में पति की मौत हो गई है, पत्नी सुरक्षित है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि हादसे से पहले पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। आग लगने से पहले फ्लैट से झगड़ा करने की आवाजें आई थी। इस बाद पता चला की प्रदीय नायर ने खुद को आग लगा ली।
आग की सूचना मिलेत ही फायर ब्रिग्रेड की 4 गाड़िया मौके पर पहुंची थी। करीब 2 घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।
इस वजह से हुआ था झगड़ा
मृतक प्रदीप नायर की पत्नी कहना है कि वह बिना बताए ही भोपाल आ गए। मैं एक सेमिनार में शामिल होने गई थी। इसके बाद देर रात घर पहुंची। पत्नी ने बताया कि पति प्रदीप रायपुर में पीपुल्स NGO के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर है। मैं भी रोहित नगर के एक NGO में काम करती हूं।
पत्नी ने बताया कि वह लेट हो गई तो प्रदीप झगड़ा करने लगे। उन्होंने मुझे मारने की कोशिश की। मैं फ्लैट से बाहर निकल आई। इसके बाद प्रदीप ने आग लगा ली। स्टोर रुम में फाइले भी रखी थी इसलिए आग बढ़ गई।
पुलिस का कहना है कि यह भी साफ नहीं हो सका है कि प्रदीप ने आग कैसे लगाई। शव के अधिकांश अंग पूरी तरह से जल चुके हैं। मृतक के परिजन केरल के रहने वाले हैं। उनके भोपाल आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।