हाइलाइट्स
-
अब कोवैक्सिन के साइड इफैक्टस का दावा
-
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में की गई स्टडी
-
एक तिहाई लोगों में कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स
Covaxin side effects: फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड के गंभीर साइड इफेक्ट्स आने के बाद अब कोरोना वैक्सीन- कोवैक्सिन (Covaxin side effects) भी सवालों के घेरे में आ गई है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक रिसर्च सामने आई है, जिसमें बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में हुई स्टडी में हिस्सा लेने वाले लगभग एक तिहाई लोगों में कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं।
ये हैं सिम्प्टम्स
बता दें कि BHU में हुई स्टडी के मुताबिक इन लोगों में सांस संबंधी इन्फेक्शन, ब्लड क्लॉटिंग और स्किन से जुड़ी बीमारियां बताई गईं हैं।
इस दौरान शोधकर्ताओं ने बताया कि टीनएजर्स, खास तौर पर किशोरियों और किसी भी एलर्जी का सामना कर रहे लोगों को इस वैक्सीन (Covaxin side effects) से खतरा है।
दरअसल, कोविशील्ड के साइ इफेक्ट्स सामने आने के बाद कोवैक्सिन (Covaxin side effects) पर भी सवाल उठे थे। इस दौरान कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने कहा था कि उनकी बनाई हुई वैक्सीन सुरक्षित है और उसके साइड इफेक्टस नहीं हैं।
1 हजार से ज्यादा लोंगो पर हुई स्टडी
स्टडी करने वाले शंख शुभ्रा चक्रवर्ती ने बताया कि उन्होंने एक हजार से ज्यादा लोगों पर स्टडी की। इनमें से 635 किशोर और 291 वयस्क पर डाटा कलेक्ट किया गया। बता दें कि ये स्टडी पिछले 1 साल के अंतराल के लोगों को लगी वैक्सीन (Covaxin side effects) पर की गई है।
टीनएजर्स की स्किन पर प्रभाव
वहीं, टीनएजर्स में स्किन से जुड़ी बीमारियां, नर्वस सिस्टम से जुड़े डिसऑर्डर और जनरल डिसऑर्डर देखे गए।
अनियमित पीरियड्स
कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स (Covaxin side effects) पर हुई स्टडी में 4.6% किशोरियों में अनियमित पीरियड्स देखे गए।
इसरे अलावा आंखों से जुड़ी असामान्यताएं, हाइपोथायरायडिज्म, स्ट्रोक और गुलियन बेरी सिंड्रोम भी देखा गया है।
कोविशील्ड के सामने आए थे साइड इफेक्ट्स
इससे पहले ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के खिलाफ कबूलनामे का भी जिक्र किया गया था।
इस दौरान कंपनी ने माना कि उनकी कोविशील्ड वैक्सीन से थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जो खून के थक्के जमने या प्लेटलेट्स की गिरावट की स्थिति का कारण बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Mamata Banerjee: इंडिया गठबंधन के समर्थन में उतरेंगी ममता बनर्जी, अधीर रंजन बोले- मुझे ममता पर भरोसा नहीं