Advertisment

MERS-CoV Virus: कोरोना के बाद अब MERS वायरस का कोहराम, जानिए कैसे होते है लक्षण और बचाव

WHO ने अबु धाबी में मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम कोरोनावायरस (MERS-CoV) के एक मामले के तौर पर पहचान की है।

author-image
Bansal News
MERS-CoV Virus: कोरोना के बाद अब MERS वायरस का कोहराम, जानिए कैसे होते है लक्षण और बचाव

MERS-CoV Virus: कोरोना वायरस महामारी ने जहां देश में तबाही फैलाई थी इसके बाद अब एक और नए वायरस की एंट्री हुई है जिसे WHO ने अबु धाबी में मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम कोरोनावायरस (MERS-CoV) के एक मामले के तौर पर पहचान की है। इसका खुलासा एक युवक के टेस्ट से बीमारी की पहचान करते हुए हुआ है।

Advertisment

जाने कैसे हुई मामले की पुष्टि

आपको बताते चलें, अबु धाबी के अल ऐन सिटी में रहने वाला युवक 3 से 7 जुलाई को लक्षण होने के मद्देनजर कई बार प्राइवेट मेडिकल सेंटर पहुंचा था। जहां उसने उल्टी, पेट के ऊपरी हिस्से में दाहिनी ओर दर्द और डायसूरिया यानी पेशाब करने में दर्द की शिकायत बताई जा रही थी। लेकिन तबीयत में नहीं सुधार होते हुए 13 जुलाई तक उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया, जहां उसे मैकेनिकल वेंटिलेशन में रखा गया।

टेस्ट के रिजल्ट में हुआ खुलासा

यहां पर युवक का जब टेस्ट किया गया तो मरीज का न तो इस बीमारी के साथ कोई इतिहास है या न ही बकरी, ऊंट या फिर भेड़ के साथ किसी तरह का संपर्क हुआ लेकिन फिर भी नेजल स्वैब में MERS-CoV पॉजिटिव पाया गया। यहां से टीम ने यूएई के अधिकारियों ने मरीज की डेटा हिस्ट्री निकाली। यहां पर 14 दिनों तक मॉनिटर किया। अच्छी बात यह रही कि दूसरा केस सामने नहीं आया। बता दें इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके है।

Image

जानें कैसे फैलती है ये बीमारी MERS

MERS नामक वायरस मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम यानी MERS एक श्वसन संक्रमण है, जो मनुष्यों के अलावा ऊंट में देखा जाता है। जिसका कारण नोवेल कोरोना वायरस होता है। पहली बार यह रोग सऊदी अरब में साल 2012 में देखा गया था।

Advertisment

इस खतरनाक महामारी कोरोना वायरस के परिवार का एक हिस्सा माना जाता है जिसकी वजह से आम सर्दी-जुकाम से लेकर गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोंम (SARS) तक की बीमारियों का खतरा रहता है। इस वायरस का ज्यादा खतरा गंभीर बीमारियों डायबिटीज, रीनल फेलियर, फेफड़ों की बीमारी और कमजोर इम्यून सिस्टम से पीड़ित लोगों में होता है।

जानिए इसके लक्षण क्या है और बचाव

यहां पर MERS के लक्षणों में बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत शामिल है। निमोनिया भी इसमें देखा जाता है, लेकिन हमेशा या हर किसी को नहीं होता। इतना ही नहीं इस वायरस में पेट दर्द और गैस की समस्या भी देखी जाती है। इस वायरस से बचाव के लिए आप कोरोना वायरस की तरह ही बचाव कर सकते है। इससे MERS की अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बनाई गई है। इसमें मरीज का इलाज उसके लक्षणों को देखकर किया जाता है।

ये भी पढ़ें

MP News: दो से करोड़ अधिक की ऑनलाईन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

Advertisment

RRR 2: 2025 में शुरू हो सकता है फिल्म पर काम, राजामौली के पिता लिख रहे नई स्क्रिप्ट

Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

Aaj ka Rashifal: इन 4 राशियों के लिए आर्थिक दृष्टि से लाभदायक है आज का दिन, जानें अपना आज का राशिफल

Advertisment

Aaj Ka Mudda: क्या सिर्फ वोट बैंक हैं आदिवासी? बीजेपी-कांग्रेस किसके हैं आदिवासी

MERS-CoV,UAE,camels,Abu Dhabi

UAE abu dhabi camels MERS-CoV
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें