Chhindwara के बाद अब Bhopal में दिखा Kamalnath का जलवा, राजधानी पहुंचे Ex CM तो मिलने पहुंचे समर्थक!
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों एमपी दौरे पर हैं.. इस दौरान वो लगातार कांग्रेसियों और जनता से मुलाकात कर रहे हैं…. दो दिन छिंदवाड़ा में बिताने के बाद कमलनाथ रविवार को राजधानी भोपाल पहुंचे… इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की.. इसकी तस्वीरें उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है.. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा- आज भोपाल आवास पर कांग्रेस परिवार के सदस्यों से मुलाक़ात की। आपको बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपने और पूर्व सांसद नकुलनाथ के साथ छिंदवाड़ा का दौरा किया है… इस दौरान उन्होंने जिले की अलग-अलग विधानसभाओं में जनसभाएं की… ऐसी ही एक जनसभा में उनका एक बयान भी जमकर वायरल हुआ…छिंदवाड़ा के हर्रई में एक सभा को संबोधित करते हुए वो टीआई पर जमकर बरस पड़े… कमलनाथ ने सार्वजनिक मंच से हर्रई टीआई को जमकर फटकार लगाई.. उन्होंने कहा कि- टीआई कान खोलकर सुन लें, जितने दिन आपकी वर्दी सुरक्षित है, उतने दिन तक ही आपकी इज्जत है… कुछ ऐसे लोग होते हैं जो बीजेपी का बिल्ला अपनी जेब में रख कर घूमते हैं और यहां के टीआई ने बीजेपी का बिल्ला जेब के ऊपर लगा लिया है…