Rise in Milk Prices: अमूल, मदर डेयरी के बाद अब इस बड़ी कंपनी ने भी बढ़ाए दूध के दाम

Rise in Milk Prices: अमूल, मदर डेयरी के बाद अब इस बड़ी कंपनी ने भी बढ़ाए दूध के दाम , After Amul Mother Dairy now this big company has also increased milk prices

Rise in Milk Prices: अमूल, मदर डेयरी के बाद अब इस बड़ी कंपनी ने भी बढ़ाए दूध के दाम

मुंबई। (भाषा) गोकुल दूध ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कोल्हापुर जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक यूनियन ने रविवार से महाराष्ट्र में दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाने की घोषणा की है। हालांकि, यह मूल्यवद्धि कोल्हापुर, सांगली और कोंकण में लागू नहीं होगी। शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि गोकुल ने भैंस और गाय के दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। हालांकि, कोल्हापुर, सांगली और कोंकण में दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। अभी गोकुल का गाय का दूध 47 रुपये लीटर है। रविवार से इसका दाम 49 रुपये लीटर हो जाएगा। वहीं भैंस के दूध का दाम 58 से बढ़कर 60 रुपये लीटर हो जाएगा। यूनियन के प्रमुख सातेज पाटिल ने कहा कि भैंस के दूध की खरीद की लागत दो रुपये तथा गाय के दूध की लागत एक रुपये लीटर बढ़ी है जिसकी वजह से हमें भी दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। गोकुल प्रतिदिन राज्यभर से 12 लाख लीटर दूध की खरीद करती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article