अमरवाड़ा के बाद विजयपुर, बुदनी उपचुनाव की तैयारी, आज श्योपुर के कराहल पहुंचेंगे PCC चीफ पटवारी. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे जीतू पटवारी, BJP ने नियुक्त किए बुदनी-विजयपुर के लिए प्रभारी. विधानसभा प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त, मंत्री करण सिंह वर्मा को बुदनी प्रभारी की जिम्मेदारी. पूर्व मंत्री रामपाल सिंह सह प्रभारी नियुक्त, विजयपुर उपचुनाव के लिए मंत्री एंदल सिंह कंसाना प्रभारी नियुक्त, पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे सह प्रभारी नियुक्त.
CG News: स्ट्रॉबेरी और इंग्लिश वेज की महक, करीब डेढ़ एकड़ में लगाई फसल, किसानों को दिखाई नई राह
छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है. जो चावल की कई किस्मों की खेती के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन...