/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/emergency-alert.jpg)
Emergency Alert In Phone: भारत सरकार ने कई स्मार्टफोन पर एक सैमपल मैसेज भेजकर अपनी एमर्जेंसी अलर्ट सिस्टम को टेस्ट किया। स्मार्टफोन यूजर्स को एक फ्लैश मिला, जिसमें ये लिखा था ’emergency alert: severe’। यह मैसेज दरअसल, सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाने और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट भेजने के लिए टेस्टिंग का हिस्सा है।
भारत सरकार ने ये मैसेज दोपहर में भेजा
भारत सरकार ने ये मैसेज दोपहर में भेजा था। इससे पहले भी भारत सरकार ने इस तरह की टेस्टिंग की है। इन मैसेजेज को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्यूनिकेशन के ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के जरिये भेजा गया था। स्मार्टफोन यूजर्स को ये भी जानकारी दे दी गई है कि ये एक टेस्टिंग मैसेज है और इसके लिए किसी एक्शन की जरूरत नहीं है।
दरअसल, सरकार ऐसे टेस्ट करके ये सुनिश्चित कर रही है कि किसी आपातकालीन स्थिति में वह एक साथ मास लेवल पर देश वासियों को मैसेज पहुंचा सकती है। आपात स्थिति किसी भी तरह की हो सकती है, जैसे कि प्राकृतिक आपदा या दुश्मन देशों का हमला।
https://twitter.com/PTI_News/status/1692090934459289769?s=20
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इमरजेंसी अलर्ट स्मार्टफोन का एक खास फीचर है। आपका फोन भले साइलेंट मोड में क्यों ना हो, फोन वाइब्रेट होने लगता है और तेज बीप वाला साउंड आने लगता है। नोटिफिकेशन मोबाइल फोन के स्क्रीन पर आ जाता है और यह करीब 30 सेकंड तक डिस्प्ले होता है। ऐसा तब तक होता है, जब तक आप मैसेज पढ़ नहीं लेते। जब उसमें मौजूद OK का बटन दबा देते हैं तो यह रिंगटोन बंद हो जाती है।
[caption id="attachment_248584" align="alignnone" width="859"]
emergency alert[/caption]
सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम
DoT के अनुसार, सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम एक ऐसी तकनीक है, जो सरकार को एक निर्दिष्ट भौगोलिक क्षेत्र के भीतर सभी मोबाइल डिवाइस पर आपदा प्रबंधन के लिए जरूरी और समय-संवेदनशील संदेश भेजने की अनुमति देती है, भले ही प्राप्तकर्ता निवासी हों या आगंतुक।
क्यों जरूरी है ये ब्रॉडकास्ट सिस्टम
सरकार ने कहा कि अलर्ट सिस्टम यह सुनिश्चित करती है कि आवश्यक आपातकालीन जानकारी अधिकतम लोगों तक समय पर पहुंचे। इसका उपयोग सरकारी एजेंसियों और आपातकालीन सेवाओं द्वारा जनता को संभावित खतरों के बारे में सूचित करने और उन्हें सूचित रखने के लिए किया जाता है। सेल ब्रॉडकास्ट का उपयोग आमतौर पर आपातकालीन अलर्ट देने के लिए किया जाता है, जैसे सुनामी, अचानक बाढ़, भूकंप आदि जैसे गंभीर मौसम की चेतावनी।
ये भी पढ़ें:
G20 Summit: 8-10 सितंबर तक सभी स्कूल-सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, इस वजह से लिया गया फैसला
G20 Summit: भारत दौरे पर आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, G20 समिट में लेंगे हिस्सा
Weather Update Today: उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें