दिल्ली। Budget 2024: मोदी सरकार 1 फरवरी को अपना अंतरिम बजट पेश करने वाली है। सभी निगाहें इस पर टिकी हुईं हैं कि किस सेक्टर को कितना बजट मिलता है। मध्यम वर्गीय लोगों को उम्मीद है कि सरकार इस बार टैक्स में छूट देगी। इस बार के बजट में विकास और डिफेंस पर होने वाले खर्च में बढ़ोतरी की जा सकती है। पहले बजट 28 फरवरी को पेश किया जाता था लेकिन अब बजट 1 फरवरी को पेश जाता है।
बता दें कि बजट के ऐसा सरकारी दस्तावेज होता है जिसमें सरकार आगामी वित्तीय वर्ष के दौरान अनुमानित खर्च और सरकार को आने वाली आय जिक्र होता है।
2017 में बदला गया था नियम
1 फरवरी का बजट पेश होने का नियम साल 2017 में बना था। उस समय मोदी सरकार में वित्त मंत्री की जिम्मेदारी अरुण जेटली संभाल रहे थे। उन्होंने इसकी घोषणा की थी कि फरवरी के अंतिम कार्य दिवस पर बजट पेश नहीं किया जाएगा।
पूर्व वित्त मंत्री जेटली ने कही थी ये बात
पूर्व वित्त मंत्री जेटली ने कहा था कि अग्रेजी शासनकाल के जमाने में भी बजट फरवरी की अंतिम तारीख को पेश किया जाता था। ये प्रक्रिया पिछले 92 सालों से चली आ रही है। इसको समाप्त किया जा रहा है, अब से बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा।
पहले बजट में होती थी ये परेशानी
इसके अलावा उन्होंने कहा था कि फरवरी की अंतिम तारीख को बजट पेश होने से सरकार के पास पर्याप्त समय नहीं रहता था नई योजनाओं को लागू करने का क्योंकि 1 अप्रैल से फायनेशियल ईयर शुरु हो जाता है। इसलिए बजट की डेल बदलकर 1 फरवरी की गई थी।
रेलवे बजट की परपंरा को किया था खत्म
बजट की तारीख बदले के अलावा पूर्व वित्त मंत्री जेटली ने रेलवे बजट के नियम भी बदल दिए थे। पहले रेलवे का बजट का अलग से पेश किया जाता था। लेकिन जेटली ने इस बदलकर केंद्रीय बजट के साथ मिला दिया और अब से सामान्य बजट के साथ ही रेलवे का भी बजट पेश होता है। बता दें कि वित्त मंत्री सीतारमण इस बार छठवां बजट पेश करने वाली हैं।