Akshay Kumar के बाद अब Prabhas का लुक आया सामने, इस दिन रिलीज हो रही Kannappa
कल्कि 2898 एडी की सक्सेस के बाद साउथ एक्टर प्रभाव एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतने आ रहे हैं…उनका एक नया लुक सामने आया है…दरअसल, अब प्रभास कन्नप्पा में नजर आने वाले हैं….इस फिल्म से प्रभास का पहला लुक सामने आया है, जिसमें वो रुद्र के अवतार में नजर आ रहे हैं…प्रभास ने अपने लुक का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है…कैप्शन में लिखा -ॐ दिव्य संरक्षक ‘रुद्र’ॐ. ‘रुद्र’के रूप में अपने लुक का अनावरण….कन्नप्पा में अडिग रक्षक के रूप में शक्ति और ज्ञान का अवतारय भक्ति, त्याग और प्रेम की एक कालातीत यात्रा…प्रभास के रुद्र लुक की बात करें तो वो लंबे बाल, माथे पर त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष की माला पहने दिख रहे हैं…आपको बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार भी हैं…बता दें कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने कन्नप्पा से अपना लुक शेयर किया था…जिसमें वो शिव के अवतार में नजर आए थे…फिल्म में काजल अग्रवाल भी अहम किरदार में हैं…फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी…