एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के बाद अब उनके पति अभिषेक बच्चन ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, जानें क्‍या है माजरा

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की। उन्होंने यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर बिना इजाजत नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल करने पर रोक लगाने की मांग की है। एक्टर ने कई यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर उनकी अनुमति के बिना अपने नाम, फोटोग्राफ, आवा और परफॉर्मेंस के व्यवसायिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। कोर्ट ने 10 सितंबर को हुई सुनवाई के दौरान अभिषेक बच्चन के वकील को सुझाव दिया कि वो एक्टर के पर्सनालिटी राइट्स को हनन करने वाले गूगल के लिंक को हटाने का निर्देश दे सकते है पर इसके लिए उन्हें URL की लिस्ट देनी होगी। एक्टर के वकील ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि वो कोर्ट को यह जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article