केरल। African Swine Fever एक अगस्त से कन्नूर में रविवार को ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ संक्रमण का एक और मामला सामने आया। राज्य के वायनाड जिले में ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ संक्रमण पाए जाने के बाद करीब एक सप्ताह पहले 300 से अधिक सूअरों को मार दिया गया था।
कन्नूर जिले के अधिकारियों ने ‘पीटीआई भाषा’ को सोमवार को बताया कि जिले में रविवार को ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ का एक मामला पाया गया। जिलाधिकारी कार्यालय ने सूचित किया कि ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ का मामला पाए जाने के मद्देनजर जिलाधिकारी द्वारा एक बैठक भी की जाएगी।
बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों में ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ के मामले सामने आने पर केंद्र द्वारा सतर्क किए जाने के बाद केरल ने जुलाई में जैव सुरक्षा कदम कड़े कर दिए थे। खाद्य एवं कृषि संगठन के अनुसार, ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ घरेलू सूअरों के लिए अत्यधिक संक्रामक और घातक बीमारी है।