एएफआई ने पूर्व खेल मंत्री बूटा सिंह के निधन पर शोक जताया -

एएफआई ने पूर्व खेल मंत्री बूटा सिंह के निधन पर शोक जताया

नयी दिल्ली, दो जनवरी ( भाषा ) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ( एएफआई) ने इसके पूर्व अध्यक्ष और पूर्व खेलमंत्री बूटा सिंह के निधन पर शोक जताया ।

बूटा सिंह 1976 से 1984 के बीच अमैच्योर एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया ( एएफआई का पूर्व नाम ) के अध्यक्ष रहे । उनके अध्यक्ष रहते भारत ने 1982 दिल्ली एशियाई खेलों में एथलेटिक्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया ।

वह 1982 एशियाई खेलों की विशेष आयोजन समिति के अध्यक्ष थे और 1979 में एशियाई एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष रहे । वह 1983 . 84 के दौरान खेलमंत्री भी थे ।

एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा ,‘‘ मैं उस समय खिलाड़ी था जब सरदार बूटा सिंह एएफआई के अध्यक्ष थे । मैं कह सकता हूं कि वह सही अगुवा थे और खेल को सही दिशा में ले जा रहे थे । भारतीय एथलेटिक्स के इतिहास से वाकिफ हर किसी को पता है कि 1982 एशियाई खेल टर्निंग प्वाइंट थे ।’’

भारत ने 1982 एशियाई खेलों में 21 पदक जीते थे जिनमें चार स्वर्ण और नौ रजत शामिल थे ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password