Afghanistan's T20 captain Rashid Khan : 24 वर्ष के राशिद को मिला एक और मौका ! बने अफगान के नए टी20 कप्तान

Afghanistan's T20 captain Rashid Khan :  24 वर्ष के राशिद को मिला एक और मौका ! बने अफगान के नए टी20 कप्तान

काबुल। स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान का नया टी20 कप्तान बनाया गया जो मोहम्मद नबी की जगह लेंगे । 24 वर्ष के राशिद को टी20 विश्व कप 2021 से पहले भी कप्तान बनाया गया था लेकिन उन्होंने टीम की घोषणा के बाद कप्तानी छोड़ दी थी । उनका दावा था कि चयन को लेकर उनसे सलाह नहीं ली गई थी । नबी ने 2022 टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ दी ।

अफगानिस्तान बोर्ड ने दिया बयान 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ ने एक बयान में कहा ,‘‘ राशिद खान अफगानिस्तान क्रिकेट में बड़ा नाम है । उनके पास इस प्रारूप में दुनिया भर में खेलने का अनुभव है जिससे उन्हें टीम को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद मिलेगी ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ राशिद खान के पास तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी का अनुभव है । हम उन्हें फिर से टी20 कप्तान के रूप में देखकर बहुत खुश हैं ।’’ राशिद ने कहा ,‘‘ कप्तानी बड़ी जिम्मेदारी है । मैं पहले भी टीम का कप्तान रह चुका हूं और यह बेहतरीन टीम है जिसके साथ मेरा तालमेल जबर्दस्त है ।’’

जानें कैसा रहा राशिद का करियर

राशिद अफगानिस्तान के लिये 74 टी20 में 122 विकेट ले चुके हैं । इस प्रारूप में उनसे अधिक विकेट सिर्फ टिम साउदी ( 134 ) और शाकिब अल हसन ( 128 ) के नाम हैं । दुनिया भर में वह 15 अलग अलग टीमों के लिये 361 टी20 मैच खेलकर 491 विकेट ले चुके हैं । फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उनसे अधिक विकेट सिर्फ ड्वेन ब्रावो (614 ) के नाम हैं ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article