Afghanistan Kidnap News: काबुल एयरपोर्ट से तालीबानियों ने 150 भारतीय नागरिकों को किया किडनैप, कहा- सभी हैं सुरक्षित

Afghanistan Kidnap News: काबुल एयरपोर्ट से तालीबानियों ने 150 भारतीय नागरिकों को किया किडनैप, कहा- सभी हैं सुरक्षित

काबुल। काबुल एयरपोर्ट से तालीबानियों ने 150 भारतीय नागरिकों को किडनैप करने ती खबर सामने आई थी, जिसको नकारते हुए कहा गया कि सभी भारतीय सुरक्षित हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

बता दें कि, सूत्रों के अनुसार दावा किया था कि तालिबानी 150 भारतीय नागरिकों को अपने साथ लेकर चला गया है। जिसके बाद, तालिबानियों ने दावा किया है कि सभी 150 भारतीयों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है। तालिबानियों ने बताया कि इन भारतीयों को अगवा नहीं किया गया है बल्कि सभी लोगों को दूसरे गेट से एयरपोर्ट के अंदर ले जाया गया है।

https://twitter.com/MuslimShirzad/status/1428976986932891657

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article