/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/fgrty-7.jpg)
काबुल। अफगानिस्तान Afghanistan पर तालिबान के कब्जे के बाद स्थिति काफी खराब होती जा रही है और लोग किसी भी हालत में देश छोड़ना चाहते हैं। काबुल से लोगों को निकाले जाने के दौरान एक अफगानी महिला ने जर्मनी के रामस्टीन वायु सैन्य अड्डे की ओर जा रहे अमेरिकी सी-17 ग्लोबमास्टर विमान में बच्ची को जन्म दिया है।
बता दें कि, यूएस एयर मोबिलिटी Afghanistan कमांड ने ट्वीट कर कहा कि, मिडिल ईस्टर्न स्टेजिंग बेस से जर्मनी के रामस्टीन एयर बेस की उड़ान के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला को काफी समस्याएं होने लगीं और इसके बाद विमान कमांडर ने विमान में वायु दाब बढ़ाने के लिए ऊंचाई को कम करने का फैसला किया, जिससे महिला के जीवन को बचाने में मदद मिली।
इसके साथ ही, रामस्टीन वायु सैन्य अड्डे पहुंचने पर अमेरिकी चिकित्सा Afghanistan कर्मियों ने विमान में आकर डिलीवरी में मदद की और महिला ने बच्ची को जन्म दिया। मोबिलिटी कमांड ने कहा कि, बच्ची और मां को नजदीकी चिकित्सा सुविधा केंद्र में ले जाया गया और फिलहाल दोनों स्वस्थ्य हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us