Afghanistan Crisis: भारतीय-तालिबान के बीच बातचीत शुरु, भारत उठा सकता है अफ़ग़ान नागरिकों की सुरक्षा का मुद्दा

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की देश वापसी के बाद भारत ने Afghanistan Crisis अब तालिबान के साथ औपचारिक बातचीत शुरु की है। इसके साथ ही, आज कतर..

Afghanistan Crisis: भारतीय-तालिबान के बीच बातचीत शुरु, भारत उठा सकता है अफ़ग़ान नागरिकों की सुरक्षा का मुद्दा

नई दिल्ली। अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की देश वापसी के बाद भारत ने Afghanistan Crisis अब तालिबान के साथ औपचारिक बातचीत शुरु की है। इसके साथ ही, आज कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने तालिबान के नेता स्टैनिकज़ई से मुलाकात की। मुलाकात दोहा स्थित भारतीय दूतावास में हुई।

बता दें कि, मुलाकात का अनुरोध तालिबान की तरफ से आया था। सूत्रों के अनुसार, इस मुलाक़ात में भारत ने अफ़ग़ानिस्तान में भारतीयों और अल्पसंख्यक अफ़ग़ान Afghanistan Crisis नागरिकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही, भारत के राजदूत मित्तल ने अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल भारत के ख़िलाफ़ न होने देने संबंधी चिंता भी जताई है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ तालिबान के प्रतिनिधि ने इस सकारात्मक जवाब और भरोसा दिया।

[caption id="attachment_74404" align="aligncenter" width="322"]Afghanistan Afghanistan[/caption]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article