Afghanistan Captain:अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने शुक्रवार कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि विश्व कप 2022 में टीम का प्रदर्शन खराब रहा, जिस कारण अफगानिस्तान विश्व कप से बाहर हो गया। इसी बीच कप्तान ने ट्विटर पर कप्तानी छोड़ते हुए कहा कि वे देश के लिए बतौर खिलाड़ी खेलते रहेंगे।
बता दें कि मोहम्मद नबी का इस्तीफा उस वक्त आया है जब आज शुक्रवार एडिलेड में खेले गए अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-12 के मुकाबले में अफगानिस्तान को 4 रन से हार झेलनी पड़ी थी। नबी ने ट्विटर पर इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा कि हमारा टी20 विश्व कप का सफर समाप्त हो गया, जिसके परिणाम की न हमें और न ही हमारे समर्थकों को उम्मीद थी। हम भी उतने ही निराश हैं जितने आप मैचों के नतीजों से हैं।
उन्होंने एक पोस्ट में लिखा- पिछले एक साल से हमारी टीम की तैयारी इस स्तर तक नहीं थी कि एक कप्तान चाहेगा या किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए इसकी जरूरत होगी। इसके अलावा, पिछले कुछ दौरों में टीम प्रबंधन, चयन समिति और मैं एक ही पृष्ठ पर नहीं थे, जिसका टीम संतुलन पर प्रभाव पड़ा। इसलिए, उचित सम्मान के साथ, मैं तुरंत एक कप्तान के रूप में नीचे कदम रखने की घोषणा करता हूं और अपने देश के लिए खेलना जारी रखूंगा जब प्रबंधन और टीम को मेरी आवश्यकता होगी।
उन्होंने अंत में कहा- आप में से हर एक को दिल की गहराइयों से धन्यवाद देता हूं जो बारिश से प्रभावित होने के बावजूद मैदान पर आए और जिन्होंने दुनिया भर में हमारा समर्थन किया, आपका प्यार वास्तव में हमारे लिए बहुत मायने रखता है। अफ़ग़ानिस्तान अमर रहे।
बता दें कि साल 2013 में पहली बार नबी ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाला था। उनकी कप्तानी में अफगानिस्तान ने 16 टी-20 इंटरनेशनल्स और 13 odi मुकाबले जीते है।