Afghanistan Blast: एक बार फिर जुमे की नमाज़ के दौरान हुआ विस्फोट, लोगों में ड़र का माहौल

Afghanistan Blast: एक बार फिर जुमे की नमाज़ के दौरान हुआ विस्फोट, लोगों में ड़र का माहौल Afghanistan Blast: Once again, during the Friday prayers, there was an atmosphere of fear among the people

Afghanistan Blast: जुमे की नमाज के दौरान भीषण हमला, कब्जे के बाद मौतों की सर्वाधिक संख्या

काबुल। दक्षिणी अफगानिस्तान के एक प्रांत की एक मस्जिद में जुमे (शुक्रवार) की नमाज़ के दौरान विस्फोट हुआ है। तालिबान के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने बताया कि कंधार प्रांत की एक मस्जिद को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया है। इससे हफ्ते पहले देश के उत्तरी हिस्से में इसी तरह का विस्फोट किया गया था। उन्होंने मामले की अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई और कहा कि जांच चल रही है। तत्काल यह साफ नहीं हुआ है कि विस्फोट के पीछे किसका हाथ है।

जुमे की दोपहर में होने वाली नमाज़ में मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में हिस्सा लेते हैं। मस्जिद में अक्सर शिया अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य आते हैं, जिन्हें अक्सर इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह निशाना बनाता है। पिछले हफ्ते, आईएस ने उत्तरी प्रांत कुंदुज़ में एक शिया मस्जिद के अंदर हुए आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 46 लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article