Afganistan Blast News: शिया मस्जिद में आज हुआ फिदायीन हमला, 20 लोगों की दर्दनाक मौत

Afganistan Blast News: देश-दुनियाभर की ताजातरीन खबरों में बड़ी खबर अफगानिस्तान से सामने आई है जहां पर मजार-ए-शरीफ शहर की शिया मस्जिद में आज गुरुवार को धमाकेदार फिदायीन हमला हुआ है। जिस घटना में 20 लोगों की मौत तो वहीं पर 66 लोगों के करीब घायल हुए है।
जानें कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, यह हमला आज गुरूवार दोपहर को हुआ है। जहां पर शेह दोकन एरिया की मस्जिद में हमलावरों ने जोरदार धमाका कर वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि, हादसे में घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इससे पहले हुआ था हमला
आपको बताते चलें कि, बीते दिन मंगलवार सुबह काबुल के 2 स्कूलों में 3 ब्लास्ट हुए थे। धमाकों में अब तक 25 छात्रों की मौत हुई थी। ब्लास्ट तब हुए जब बच्चे स्कूल के बाहर खड़े थे। पहला धमाका राजधानी के मुमताज एजुकेशनल सेंटर के पास हुआ। ये धमाके 20 से 25 मिनट के अंतर से हुए। जहां पर बच्चे क्लास में जा रहे थे।