Advertisment

Indore Aerocity: इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर पर बनाई जाएगी एयरोसिटी

इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर पर एयरोसिटी बनाई जाएगी, जिससे आने वाले कारोबारियों को एयरपोर्ट के पास ही सारी सुविधाएं मिलेंगी।

author-image
Bansal News
Indore Aerocity: इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर पर बनाई जाएगी एयरोसिटी

इंदौर से पीयूष पारे की रिपोर्ट। Indore Aerocity: मिनी मुंबई कहा जाना वाला इंदौर अपने इनोवेशन के साथ साथ स्वच्छता के लिए खास पहचान रखता है। अब प्रदेश के इस शहर को इंडस्ट्री हब बनाने की तैयारियां की जा रही है। यही नहीं इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर पर एयरोसिटी बनाई जाएगी, जिससे आने वाले कारोबारियों को एयरपोर्ट के पास ही सारी सुविधाएं मिलेंगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें-Last Cheetah in India: कब, कहां और कैसे मरा आखिरी चीता; भारत के कुनो नेशनल पार्क में अब कितने चीते हैं?

इंदौर एक ऐसा शहर जो अपनी खासियत के लिए एक अलग पहचान रखता है। स्वच्छता हो या फिर लाइफ स्टाइल। इंदौर पूरे देश में नंबर वन है और लोग यहां बसने तो कारोबारी यहां निवेश के लिए एक्साइडेट रहते हैं। इंदौर एक इंस्ट्रीयल हब भी है और अब यहां निवेश बढ़ाने के लिए इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर पर सरकार एरोसिटी बनाने जा रही है।

यह भी पढ़ें- interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर

Advertisment

व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा

यहां 75 मीटर चौड़ाई वाले 19.75 किलोमीटर लम्बे कॉरिडोर पर एरोसिटी बनने से व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही देश और देश के बाहर से आने वाले इंवेस्टर्स को एयरपोर्ट के पास ही सभी सुविधाएं मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Ginger Facts : अदरक जड़ है या तना, जमीन में ही क्यों होती है पैदावार ?

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की मानें तो इकोनॉमिक कॉरिडोर बनने से पीथमपुर इंस्ट्रीयल एरिया की एयरपोर्ट से सीधी और आसान कनेक्टीविटी हो जाएगी। दो हाईवे इंदौर-अहमदाबाद और आगरा-मुंबई भी राऊ-पीथमपुर रोड के जरिए इससे सीधे जुड़ जाएंगे। लगभग 1300 हेक्टेयर यानी 3200 एकड़ जमीन इस कॉरिडोर में शामिल रहेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- interesting fact : चीटी अनाज रखने से पहले तोड़ क्यों देती है, इतना काम क्यों करती हैं चीटियां ?

एरोसिटी क्या होता

यह भी बता दें कि एरोसिटी क्या होता है। एरोसिटी एयरपोर्ट के पास एक ऐसा इलाका विकसित करना है, जो बड़े स्तर पर रियल स्टेट प्रोजेक्ट्स पर करे। एरोसिटी में होटल, इंटरटेनमेंट, हेल्थकेयर, कमर्शियर स्पेस तैयार किया जाता है, ताकि निवेशों को सारी सुविधाएं एयरपोर्ट के पास ही मिल जाएं।

मध्यप्रदेश सरकार औद्योगिक नीति को बढ़ाने के लिए इंदौर में गिफ्ट सिटी, आईटी हब, फिंटैक सिटी, फाइनेंस और सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट, ग्रीन इंडस्ट्रीयल पार्क बनाने की तैयारी कर रही है। बहरहाल एरोसिटी की शुरुआत के बाद इंदौर को एक नई पहचान मिलेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Intelligence: ऐसी होती है बुद्धिमान लोगों की हैंडराइटिंग, एक स्टडी में हो चुका है प्रूव

Indore News aerocity in indore indore aerocity what is aerocity
Advertisment
चैनल से जुड़ें