Terrorist Attack in Jammu Kashmir: राजौरी में सेना पर हुए हमले में हुआ था अमेरिकी M-4 राइफल का उपयोग, सर्चिंग जारी

Terrorist Attack in Jammu Kashmir: राजौरी में सेना पर हुए हमले में हुआ था अमेरिकी M-4 राइफल का उपयोग, सर्चिंग जारी

Terrorist Attack in Jammu Kashmir: राजौरी में सेना पर हुए हमले में हुआ था अमेरिकी M-4 राइफल का उपयोग, सर्चिंग जारी

Terrorist-Attack-in-Jammu-Kashmir:  कश्मीर में राजौरी जिले के सुरनकोट में 21 दिसंबर गुरुवार को सेना पर हमले में कुछ खुलासे हुए हैं। सूत्रों की मानें तो इस आतंकी घटना को चार लोगों ने अंजाम दिया था।

पहले आतंकी डेरा की गली और बुफलियाज के एक अंधे मोड़ पर घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही सेना का काफिला निकला उन पर अमेरिकी M-4 असॉल्ट राइफल से स्टील बुलेट फायर की थीं। बुलेट इतनी स्ट्रांग थी कि सेना के वाहनों की मोटी लोहे की चादर को भेदते हुए जवानों को जा लगी थी। आतंकी सेना के कुछ हथियारों को भी लेकर भागे थे।

पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकियों ने सोशल मीडिया पर हमले वाली जगह की तस्वीरें भी जारी कीं, जिसमें M-4 राइफल के इस्तेमाल का दावा किया गया है।

बताया गया कि M-4 राइफल आतंकियों के पास पाकिस्तानी हैंडलरों से आई थी। ये राइफल उस जखीरे का हिस्सा है जो अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से जाते समय वहां छोड़ गए थे।

सर्च ऑपरेशन जारी

राजौरी में आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार पुंछ और राजौरी में कई आतंकियों के छुपे होने की खबर है। अभी तक दो से तीन आतंकी घिरे हैं। तो वहीं कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं।

आपको बता दें राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें 4 आतंकियों द्वारा अमेरिकी एम-4 राइफल से आतंकियों ने फायरिंग की थी। जिसमें 5 जवान शहीद हुए थे। तो 2 जवान बुरी तरह घायल हुए थे।

CG News: विष्णुदेव सरकार देगी किसानों बकाया बोनस, 25 दिसबंर को खाते में आएगी राशि

MP Cabinet: बढ़ा इंतजार, अभी नहीं होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, दिल्ली बैठक में यहां फंसा पेंच

Top News Today: हरियाणा के सभी स्कूलों में 1-15 जनवरी तक विंटर वेकेशन की घोषणा, जम्मू में पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ नाकाम, एक आतंकी ढेर

France: भारतीयों को ले जा रहे विमान को मानव तस्करी के संदेह में फ्रांस में उतारा, दो लोगों को जांच के लिए हिरासत में लिया

Kisan Diwas 2023: आज है राष्ट्रीय किसान दिवस, जानें इस दिन से जुड़ी खास बातें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article