हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री
-
बढ़ी बिजली गिरने की घटनाएं
-
दो साल में 15 लाख मामले आए
CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो गई है। इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। एक ओर लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।
दूसरी ओर बारिश में गिरने वाली बिजली जानलेवा साबित हो रही है।
इस बारिश के मौसम (CG Weather Alert) में सतर्क रहने की जरूरत है। क्योकि इन दिनों में बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। कई जिलों में बिजली गिरने से मौत के भी मामले भी सामने आ चुके हैं।
इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतवानी जारी की है।
इस वजह से गिरती है बिजली
मौसम (CG Weather Alert) वैज्ञानिक डॉ. गायत्री वाणी के अनुसार अक्सर बिजली तब गिरती है जब आसमान में बादल आपस में टकराते हैं।
इससे बादलों में नेगटिव चार्ज बनता है, जो पृथ्वी में पहले से मौजूद पॉजिटिव चार्ज की ओर अट्रैक्ट होता है। इन दोनों चार्ज के बीच में कोई कंडक्टर आता है तो इलेक्ट्रिक डिस्चार्ज होता है, जिससे बिजली धरती पर गिरती है।
दो साल में 15 लाख मामले
अमूमन बिजली गिरने की सबसे ज्यादा संभावना ऊंचे इलाके पर रहती है। ऐसे में नीचले इलाकों में किसी पक्की छत के नीचे रहना ही सही होता है।
मौसम (CG Weather Alert) वैज्ञानिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मानसून के दस्तक के साथ बिजली गिरने की घटनाएं भी बढ़ी हैं।
पिछले दो सालों में बिजली गिरने के 15 लाख से ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट और एडवाइजरी प्रेषित की है।
बिजली से बचने के लिए क्या करें
पक्की छत के नीचे रहें
सफर के समय गाड़ी में रहें
इलेक्ट्रिक डिवाइस से दूर रहें
मशीनों के प्लग को निकाल लें
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: प्रदेश के लिए मेडल लाने वाले डोपिंग केस में फंसे छत्तीसगढ़ के दो वेटलिफ्टर-कोच, ये गंभीर आरोप
बिजली गिरने पर क्या ना करें
नल, फ्रिज को न छुए
पोल से दूरी बनाकर रखें
ग्रुप में न खड़े रहें
पेड़ के नीचे न जाएं