PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: महंगाई के इस दौर में बढ़ता बिजली बिल हर किसी घर की समस्या है। ऐसे में केंद्र सरकार की एक योजना आपकी मदद कर सकती है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आप 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त ले सकते हैं। इसके सेटअप के लिए 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिलती है।
तो आईये आपको बताते हैं कि कैसे आप इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।
पहले से भी थी स्कीम
घरों के लिए रूफटॉप सोलर स्कीम (Rooftop Solar Scheme) कोई नई नहीं है। 8 मार्च 2019 को केंद्र सरकार ने रूफटॉप सोलर प्रोग्राम फेज-2 लॉन्च की थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2024 को नई रूफटॉप सोलर स्कीम को लॉन्च किया।
PM-Surya Ghar: Muft Bijli Yojana, which has been approved by the Cabinet, is going to be a game changer for bringing sustainable energy solutions to every home. Harnessing solar power, this initiative promises to light up lives without burdening pockets, ensuring a brighter,… https://t.co/kSj0E40Ehf
— Narendra Modi (@narendramodi) February 29, 2024
जिसका नाम बदलकर 13 फरवरी 2024 को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) कर दिया गया है। नई स्कीम में गाइडलाइंस और सब्सिडी में बदलाव किया है।
यह है नई योजना
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के तहत देशभर में 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने का प्लान है।
इस स्कीम के तहत सोलर पैनल लगाने से एक परिवार को हर साल 15 हजार से 18 हजार रुपये तक की बचत हो सकेगी। यानी 300 यूनिट्स बिजली फ्री मिलेगी।
#Cabinet approves #PMSuryaGhar: Muft Bijli Yojana with a total outlay of Rs.75,021 crore for installing rooftop solar and providing free electricity up to 300 units every month for One Crore households
The scheme provides a Central Financial Assistance (CFA) of 60% of system… pic.twitter.com/ejALbYJLU5
— PIB India (@PIB_India) February 29, 2024
इस स्कीम में सरकार का 75 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश होगा।
नई-पुरानी स्कीम में ये अंतर
नई स्कीम (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) में सरकार ने पुरानी स्कीम की तुलना से कम से कम 67 फीसदी तक सब्सिडी की राशि बढ़ा दी है।
पुरानी स्कीम में 1 किलोवाट का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने पर 18 हजार रुपये की सब्सिडी मिलती थी। अब 30 हजार रुपये तक सब्सिडी मिलेगी।
पुरानी स्कीम में 2-KW सोलर सिस्टम पर 36 हजार रुपये सब्सिडी मिलती थी, अब यह बढ़कर 60 हजार रुपये हो गई है। नई स्कीम (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) में 3-KW के सिस्टम पर सब्सिडी 78,000 रुपये होगी।
स्कीम में कैसे करें अप्लाई
आप यदि इस स्कीम (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले www.pmsuryaghar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
इसके बाद राज्य, डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी को सेलेक्ट कर इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगी।
इसके बाद डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी से फिजिबिलिटी एप्रूवल का इंतजार करना होगा। एप्रूवल मिलने के बाद आप किसी रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। वेंडर की लिस्ट भी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी।
सोलर सिस्टम लग जाने के बाद क्या करें
आपके घर की छत पर जैसे ही सोलर सिस्टम इंस्टॉल हो जाता है तो इसकी डिटेल आपको बिजली कंपनी को सबमिट कर नए मीटर के लिए अप्लाई करना होगा।
इसके लगने के बाद इंस्पेक्शन होगा और उसके एक सप्ताह के अंदर पोर्टल पर कमिशनिंग सर्टिफिकेट जेनरेट होगा।
सब्सिडी का पैसा कब मिलेगा
एक बार सर्टिफिकेट जेनरेट हो जाए। उसके बाद पोर्टल के जरिए ही आप अपनी बैंक डिटेल और एक कैंसल्ड चेक सबमिट करें। 30 दिन के अंदर सब्सिडी का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
ये जानना भी है जरूरी
मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी ने ये पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि 13 फरवरी 2024 से पहले रेजिडेंशियल रूफटॉप सोलर स्कीम में आवेदन करने वाले लोगों को नई स्कीम (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) की सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा।
ऐंसे आवेदकों को पुरानी स्कीम के हिसाब से ही सब्सिडी मिलेगी।