Advance Income Tax Last Date : एडवांस टैक्स पे के कुछ घंटे शेष, जल्द भरें, वरना लगेगा जुर्माना

नई दिल्ली। अगर आप भी आय कर का Advance Income Tax Last Date एडवांस टैक्स (Advance tax) पे करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। जी आज एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त (2nd Installment) जमा करने की आखिरी तारीख(Last Date) 15 सितंबर यानि बुधवार है। इसके लिए कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। केंद्र सरकार द्वारा एडवांस टैक्स के तहत किस्तों में इनकम टैक्स (Income Tax) वसूलती है। टैक्सपेयर द्वारा इस तय समय अंतराल के तहत टैक्स पे किये जाने पर उसे इसका फायदा मिलता है। नहीं चुकाए जाने पर आपको जुर्माने(Penalty) के रूप में भारी ब्याज चुकाना पड़ता है।
इन लोगों को देना पड़ता है एडवांस टैक्स
एडवांस टैक्स वेतनभोगी नौकरीपेशा (Salaried Employees), पेशेवर (Professionals), व्यापारी (Businessmen) और फ्रीलांसर को चुकाना पड़ता है। जब टीडीएस या टीसीएस (TDS/TCS) के बाद या फिर विदेश से हुई कमाई के बाद कुल टैक्स देनदारी (Total Tax Liability) 10 हजार रुपये से ज्यादा हो जाता है तो ऐसे लोगों को एडवांस टैक्स चुकाना पड़ता है। अगर कोई कारोबारी पूरी आय से कम टैक्स जमा करता है तो उस पर ब्याज भी लगता है।