Dunki Vs Salaar Advance Booking: सालार से पीछे हुई शाहरुख़ की "डंकी" फिल्म की एडवांस बुकिंग

Dunki Vs Salaar Advance Booking: साल के अंत में होने वाले सबसे बड़े बॉलीवुड क्‍लैश कल यानि 21 दिसंबर को होने वाला है।

Dunki Vs Salaar Advance Booking: सालार से पीछे हुई शाहरुख़ की

Dunki Vs Salaar Advance Booking: साल के अंत में होने वाले सबसे बड़े बॉलीवुड क्‍लैश कल यानि 21 दिसंबर को होने वाला है। यह क्‍लैश बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता शाहरुख़ खान और प्रभास की फिल्में रिलीज होने वाली है।

21 दिसंबर को शाहरुख़ खान की "डंकी" और 22 दिसंबर को प्रभास की 'सालार' सिनेमा घरों में दस्तक देगी.जहां एक ओर अब तक एडवांस बुकिंग में शाहरुख़ की "डंकी" काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी।

लेकिन अब सालार ने डंकी को बड़ा झटका दिया है।

सालार ने डंकी को पछाड़ा

"डंकी" को पछाड़ कर प्रभास की "सालार" आगे बाद गई है.सालार के कम शोज के बाद भी 'सालार' के 2.62 लाख अध‍िक टिकट्स बिक चुके हैं।

इसके साथ ही कमाई में भी प्रभास की फिल्‍म 3 करोड़ से लीड पर है।

संबंधित खबर:

Dunki Movie Premiere: डंकी के लिए चलेगा सुबह 5:55 बजे का शो, शाहरुख की फिल्म के लिए पहली बार होगा ऐसा

शाहरुख़ खान राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'डंकी' के ब्लॉकबस्टर हैट्र‍िक होने की उम्मीद रख रहें हैं।

"डंकी" फिल्‍म के लिए 3,64,487 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई हैं. तो वहीं सालार के 6.26 लाख की टिकटों  की बुकिंग हो गई हैं।

किसने की कितनी कमाई

डंकी फिल्‍म ने अब तक टिकट की एडवांस बुकिंग से 10.39 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

तो वहीं एडवांस बुकिंग में "डंकी" से दोगुना  'सालार' ने  अब तक 13.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

यह भी पढ़ें 

MP News: जिन गोल पत्थरों को बरसों से कुल देवता मानकर की पूजा, वो डायनासोर के अंडे निकले!

CG News: विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित

MP News: रीवा में किसानों ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, जमीन अधिग्रहण के बदले नहीं मिली नौकरी

Parliament Winter Session: निलंबित सांसदों के चैम्बर, लॉबी और गैलरी में प्रवेश पर रोक, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया सर्कुलर

Corona New variant: केरल में कोरोना के 115 नए मरीज, केंद्र सरकार अलर्ट, गाइड लाइन जारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article