Ads Blocker: आज के दौर में मोबाइल ने इंसानों की जिंदगी आसान कर दी है और अब मोबाइल से घर बैठें अपने ज्यादातर काम भी निपटा सकते हैं, जैसे अपने घर के बिजली- पानी, लाइट, रिचार्ज, आदि के बिल एक झटके में जमा कर सकते है। यह सब काम को इंटरनेट ने आसान कर दिया है। इन सबके बीच आपने इस बात का जरूर ध्यान दिया होगा कि आप इंटरनेट पर जब भी कुछ काम कर रहे होते हैं, तो इस दौरान कई पॉप अप विज्ञापन आ जाते हैं। ऐसे में काम करने में खासी दिक्कतें होती हैं। इसलिए इसका एक रास्ता है कि आप इन विज्ञापनों को ब्लॉक(Ads Blocker) कर दें। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे इन विज्ञापन को ब्लॉक कर सकते हैं।
विज्ञापन ब्लॉक(Ads Blocker) करने का ये है तरीका:-
स्टेप 1
- आप भी अगर अपने मोबाइल पर आने वाले विज्ञापनों से परेशान हैं, तो इन्हें ब्लॉक करवा सकते हैं।
- इसके लिए आपको अपने मोबाइल में डीएनएस वाले ऑप्शन को सर्च करना है।
- इस ऑप्शन के मिलते ही इस पर क्लिक करें।
Advertisements
स्टेप 2
- अब आपके सामने तीन विकल्प आएंगे।
- इनमें ऑफ, ऑटो और प्राइवेट DNS प्रोवाइडर होस्ट नेम शामिल हैं।
- इसमें से आपको प्राइवेट डीएनएस प्रोवाइडर के होस्ट नेम के विकल्प को चुनना है।
- फिर आपको यहां अपना डीएनएस होस्ट नेम प्रोवाइडर दर्ज करने का एक कॉलम मिलेगा।
स्टेप 3
- आपको इस कॉलम में बिना कोट्स और हिट सेव के ‘dns.adguard.com’ टाइप करके दर्ज करना है।
- इसके बाद आपका मोबाइल फोन ऐडगार्ड (adguard) के DNS सर्वर का उपयोग करेगा।
- अब आपके मोबाइल में विज्ञापन आने बंद हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
Advertisements
Solar City Sanchi: मई में मध्य प्रदेश को मिलेगा एक और तमगा, ये शहर बनेगा पहली सोलर सिटी