Advertisment

Ads Blocker: मोबाइल में विज्ञापन को करें हमेशा के लिए बंद, जानिए सरल तरीका

Ads Blocker: आज के दौर में मोबाइल ने इंसानों की जिंदगी आसान कर दी है और अब मोबाइल से घर बैठें अपने ज्यादातर काम भी निपटा सकते हैं, जैसे...

author-image
Bansal news
Ads Blocker: मोबाइल में विज्ञापन को करें हमेशा के लिए बंद, जानिए सरल तरीका

Ads Blocker: आज के दौर में मोबाइल ने इंसानों की जिंदगी आसान कर दी है और अब मोबाइल से घर बैठें अपने ज्यादातर काम भी निपटा सकते हैं, जैसे अपने घर के बिजली- पानी, लाइट, रिचार्ज, आदि  के बिल एक झटके में जमा कर सकते है। यह सब काम को इंटरनेट ने आसान कर दिया है। इन सबके बीच आपने इस बात का जरूर ध्यान दिया होगा कि आप इंटरनेट पर जब भी कुछ काम कर रहे होते हैं, तो इस दौरान कई पॉप अप विज्ञापन आ जाते हैं। ऐसे में काम करने में खासी दिक्कतें होती हैं। इसलिए इसका एक रास्ता है कि आप इन विज्ञापनों को ब्लॉक(Ads Blocker) कर दें। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे इन विज्ञापन को ब्लॉक कर सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: MP Janpad Panchayat सरकार बनने के 6 महीने के अंदर पूरी करेंगे ये सभी मांगे,पूर्व मुख्यमंत्री ने ली जिम्मेदारी

विज्ञापन ब्लॉक(Ads Blocker) करने का ये है तरीका:-

स्टेप 1

  • आप भी अगर अपने मोबाइल पर आने वाले विज्ञापनों से परेशान हैं, तो इन्हें ब्लॉक करवा सकते हैं।
  • इसके लिए आपको अपने मोबाइल में डीएनएस वाले ऑप्शन को सर्च करना है।
  • इस ऑप्शन के मिलते ही इस पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:  Prakash Singh Badal : चुनाव लड़ने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति के तौर पर रिकॉर्ज बुक में नाम दर्ज, जानिए शिखर पुरूष का इतिहास

Advertisment

स्टेप 2

  • अब आपके सामने तीन विकल्प आएंगे।
  • इनमें ऑफ, ऑटो और प्राइवेट DNS प्रोवाइडर होस्ट नेम शामिल हैं।
  • इसमें से आपको प्राइवेट डीएनएस प्रोवाइडर के होस्ट नेम के विकल्प को चुनना है।
  • फिर आपको यहां अपना डीएनएस होस्ट नेम प्रोवाइडर दर्ज करने का एक कॉलम मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Operation Kaveri : 24 घंटों में 550 से ज्यादा भारतीयों को लाया सूडान से भारत! 72 घंटे के संघर्ष विराम के बाद झड़पें जारी

स्टेप 3

  • आपको इस कॉलम में बिना कोट्स और हिट सेव के 'dns.adguard.com' टाइप करके दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपका मोबाइल फोन ऐडगार्ड (adguard) के DNS सर्वर का उपयोग करेगा।
  • अब आपके मोबाइल में विज्ञापन आने बंद हो जाएंगे।
Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Solar City Sanchi: मई में मध्य प्रदेश को मिलेगा एक और तमगा, ये शहर बनेगा पहली सोलर सिटी

MP Weather Rain Alert: एमपी में एक ​हफ्ते तक बारिश का दौर, भोपाल से लेकर जबलपुर तक भीगेगा, IMD का अलर्ट

ads blocker latest feature Stop advertising in mobile
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें